छत्तीसगढ़

Adani Total Gas: अदाणी टोटल गैस ने CNG-PNG के दाम में की भारी कटौती, रात 12 बजे से नई दरें लागू

नईदिल्ली : अदाणी टोटल गैस लिमिटेड (एटीजीएल) ने जनता को रहात दी है। कंपनी ने सीएनजी की कीमत में 8.13 रुपये प्रति किलोग्राम और पीएनजी की कीमत में 5.06 रुपये प्रति घन सेंटीमीटर तक कटौती की घोषणा की है। सीएनजी-पीएनजी की संशोधित दरें आठ अप्रैल रात 12 बजे से लागू हो गई हैं।

अदाणी टोटल गैस की सीएनजी और पीएनजी के दाम में कटौती की घोषणा केंद्र सरकार के घरेलू प्राकृतिक गैस की कीमत तय करने के लिए नए फॉर्मूले के एलान के एक दिन बाद आई है। माना जा रहा है कि मूल्य तय करने की नई प्रणाली से सीएनजी और पीएनजी की लागत कम होगी। इससे सीएनजी व पीएनजी के दाम 10 फीसदी तक घट जाएंगे। नए फॉर्मूले के मुताबिक, सीएनजी-पीएनजी की कीमतों का निर्धारण अब हर महीने होगा। अभी तक सीएनजी-पीएनजी की दरें हर छह महीने में तय होती थीं।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि अंतिम उपभोक्ताओं को प्राथमिकता देने की नीति के अनुरूप, एटीजीएल ने भारत सरकार के नए गैस मूल्य निर्धारण फॉर्मूले का पालन करते हुए घरेलू पीएनजी और सीएनजी उपभोक्ताओं तक लाभ पहुंचाने का निर्णय लिया है। इस प्रकार पेट्रोल की कीमतों की तुलना में सीएनजी उपभोक्ताओं के लिए 40% से अधिक की बचत और घरेलू पीएनजी उपभोक्ताओं के लिए एलपीजी की कीमतों की तुलना में लगभग 15% की बचत दी जाएगी।

वहीं, गेल इंडिया की सहायक कंपनी महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) ने भी अपने लाइसेंस वाले क्षेत्र में सीएनजी के खुदरा मूल्य में आठ रुपये प्रति किलो और पीएनजी के खुदरा मूल्य में पांच रुपये प्रति एससीएम की कटौती की घोषणा की है।