छत्तीसगढ़

सक्ती: ट्रैक्टर चालक ने सड़क पर साइकिल चला रहे आठ साल के मासूम को कुचला, हादसे में बच्चे की दर्दनाक मौत

सक्ती : सक्ती जिले के मां का थाना क्षेत्र में एक आठ साल के मासूम बच्चे को ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मार दी। घायल बच्चे को उपचार के लिए सीएचसी अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया। ट्रैक्टर-ट्रॉली को पुलिस ने जब्त कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

मालखरौदा थाना प्रभारी ललित चंद्रा ने बताया कि सूचना मिली कि ग्राम भडोरा में ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही पूर्वक ट्रैक्टर चलाते हुए साईकिल चला रहे आठ वर्षीय मासूम हिमांशु लहरें को टक्कर मारी दी। घायल हिमांशु को परिजन उपचार के लिए मालखरौदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों के परीक्षण उपरांत हिमांशू को मृत घोषित कर दिया। मर्ग कायम कर पंचनामा की कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी जब्त कर लिया गया है। बताया जा रहा है की ट्रैक्टर नाबालिक चला रहा था। ट्रैक्टर चालक गांव भडोरा के रेत घाट से ट्रैक्टर-ट्रॉली में रेत भरकर जा रहा था। फिलहाल पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है और आगे की जांच पड़ताल कर रही है।

ग्रामीणों ने पूर्व में अवैध रेत खनन से प्रशासन को कराया था अवगत
ग्रामीणों का कहना है की रोजाना सुबह शाम रेत घाट से ट्रैक्टर, हाईवा और भरी वाहनों से अवैध रूप से रेत का परिवहन किया जा रहा हैं। जिसे बंद करने के लिए जिला प्रशासन को सूचना दी गई थी, लेकिन किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं करने के कारण आज एक मासूम बच्चे की जान चली गई है। इसका जिम्मेदार कौन है, ग्रामीणों में आक्रोश है। वहीं ट्रैक्टरों को नाबालिक लड़के तेज रफ्तार से चला रहे हैं।