छत्तीसगढ़

असम CM बोले: 14 अप्रैल के बाद राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराएंगे मानहानि का मामला, केजरीवाल को लेकर कही ये बात

गुवाहाटी : असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है। रविवार को उन्होंने कहा कि राहुल ने जो ट्वीट किया, वह अपमानजनक है। एक बार पीएम नरेंद्र मोदी यहां से वापस चले जाएंगे तो 14 अप्रैल के बाद उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज किया जाएगा। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री पर पलटवार करते हुए कहा कि वह अभी भी अरविंद केजरीवाल के निमंत्रण का इंतजार कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री सरमा ने कहा, पीएम मोदी सरूसजई स्टेडियम में कार्यक्रम में शामिल होंगे। वह नामरूप में 1709 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित नए असम पेट्रो केमिकल्स लिमिटेड 500 परियोजना टीपीडी मेथनॉल का उद्घाटन करेंगे। वह ब्रह्मपुत्र नदी पर 3,197 करोड़ रुपये की लागत से पलासबाड़ी-सुआलकुची को जोड़ने वाले एक अन्य पुल की आधारशिला रखेंगे।

उन्होंने बताया कि पीएम मोदी एम्स गुवाहाटी से कई कार्यक्रमों की शुरुआत करेंगे। एक अस्पताल आईआईटी गुवाहाटी परिसर में बनाया जाएगा। प्रधानमंत्री एक संस्थान की आधारशिला रखेंगे और गुवाहाटी में शंकरदेव कलाक्षेत्र में गौहाटी उच्च न्यायालय के प्लेटिनम जुबली समारोह के समापन कार्यक्रम में भाग लेंगे।

राहुल गांधी ने ट्वीट में क्या कहा था?
दरअसल, राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने अरबपति कारोबारी गौतम अदाणी समेत छह नेताओं पर निशाना साधा था। उन्होंने गौतम अदाणी, गुलाम नबी आजाद, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरण कुमार रेड्डी, हिमंत बिस्व सरमा और अनिल एंटनी पर निशाना साधते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “सच्चाई छुपाते हैं, इसलिए रोज भटकाते हैं। सवाल वही है- अदाणी की कंपनियों में बीस हजार करोड़ बेनामी पैसे किसके हैं?” कांग्रेस नेता अदाणी समूह को लेकर हिंडनबर्ग रिपोर्ट सामने आने के बाद से लगातार हमलावर हैं। 

सरमा ने पूछा- बोफोर्स और नेशनल हेराल्ड घोटालों की कमाई कहां छिपाई?
इसके बाद मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कांग्रेस नेता पर पलटवार किया था।  सरमा ने शनिवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा था कि यह हमारी शालीलना थी कि हमने आपसे कभी नहीं पूछा कि आपने बोफोर्स और नेशनल हेराल्ड घोटालों से अपराध की कमाई कहां छिपाई है। खैर, हम अदालत में मिलेंगे।