श्रीनगर: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों की दिल खोलकर तारीफ की। वीडियो में वह कह रहे हैं कि जम्मू-कश्मीर के लोग दिलदार होते हैं और बहुत अच्छे होते हैं। किरेन रिजिजू एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे जहां वह एक जज की शायरी के कायल हो गए।
किरेन रिजिजू ने कहा, ‘हमारे प्रिंसिपल जज ने इतनी खूबसूरत शायरी सुनाई, मैं तो कायल हो गया हूं। काफी रंगीला होता है। कोर्ट के अंदर तो सब सीरियस रहते हैं लेकिन कोर्ट के बाहर चलता है। मस्ती करके जिंदगी जीना होता है। कश्मीर में आने से अच्छी-अच्छी शायरी सुनने को मिलती है। कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम होता है तो और भी बहुत कुछ जानने को मिलता है।’
गुमराह करने वाले बहुत कम
उन्होंने आगे कहा, ‘कश्मीर और लद्दाख में मैंने बड़े पैमाने पर घूमा है, यहां के लोग बहुत दिलदार हैं। ये जो बाहर से कुछ लोग आकर गुमराह करते हैं, दिमाग घुमाते हैं एक-दो हो सकते हैं, बहुत कम है लेकिन अधिकतर लोग दिलदार होते हैं, अच्छे इंसान होते हैं। आप लोगों से मिलकर अच्छा लगा।’
इस वीडियो के साथ किरेन रिजिजू ने कैप्शन लिखा, ‘जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोग काफी केयरिंग, प्यारे और देशभक्त होते हैं। कुछ दिग्भ्रमित लोग अवांछित ताकतों के प्रभाव में जम्मू-कश्मीर के निहित सार को नुकसान नहीं पहुंचा सकते।’
एक दिन पहले रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कानून मंत्री किरेन रिजिजू की कार और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। हालांकि, इस हादसे में मंत्री को कोई चोट नहीं आई। अधिकारियों ने बताया कि ट्रक खराब हो गया था और मंत्री की कार रुकने से पहले इससे टकरा गई थी।