छत्तीसगढ़

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के लिए धोनी ने कप्‍तानी में जड़ा दोहरा शतक, फ्रेंचाइजी ने माही को दी यादगार भेंट

नई दिल्ली । आईपीएल 2023 के 17वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स आमने सामने हैं। एमए चिदंबरम स्टेडियम में यह मैच खेला जा रहा है। इस मैच के टॉस के लिए आते ही धोनी ने अपने नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज कर लिया। महेंद्र सिंह धोनी 200वीं बार चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की कप्‍तानी कर रहें।

चेन्नई के लिए 200 मैच में कप्तानी करने की इस खास उपलब्धि पर चेपॉक में दर्शकों के सामने धोनी को सम्मानित किया गया। मैच से पहले पूर्व BCCI सचिव एन श्रीनिवासन ने एमएस धोनी को स्मृति चिन्ह भेंट की। धोनी को 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया था। उनकी कप्तानी में चेन्नई ने चार बार आईपीएल का खिताब जीता है।

धोनी बने पहले खिलाड़ी

बता दें कि टीम के साथी खिलाड़ियों ने लीजेंड धोनी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। मैदान पर आते हुए धोनी को टीम के खिलाड़ियों ने कतार बद्ध होकर 200 मैच में कप्तानी करने पर बधाई दी। धोनी पहले ऐसे कप्तान बने, जिन्होंने आईपीएल में एक फ्रेंचाइजी के लिए 200 मैच में कप्तान की है। धोनी 13 सीजन में चेन्नई का नेतृत्व कर चुके हैं।

CSK के लिए जीते हैं 120 मैच

गौरतलब हो कि एमएस धोनी की कप्‍तानी में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने 4 आईपीएल खिताब जीते हैं। धोनी के नेतृत्‍व में CSK ने रिकॉर्ड 9 बार आईपीएल फाइनल में जगह बनाई है। एमएस धोनी ने अब तक सीएसके की 200 मैचों में कप्‍तानी की है, जिसमें से टीम ने 120 मैच जीते हैं। धोनी की कप्‍तानी में सीएसके का विजयी प्रतिशत 60.61 है। इस दौरान धोनी ने 4000 से ज्‍यादा रन बनाए, जिसमें 22 अर्धशतक शामिल हैं।