नई दिल्ली । आईसीसी ने टी20I बल्लेबाजी रैंकिंग जारी की। लगातार फ्लॉप चल रहे सूर्यकुमार यादव की बादशाहत कायम है। वह पहले स्थान पर काबिज हैं। वहीं, पाकिस्तान के विकेट कीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान कुछ प्वाइंट्स के अंतर पर दूसरे नंबर पर हैं। तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के ही कप्तान बाबर आजम हैं। भारत के विराट कोहली ने टॉप 15 में जगह में बनाई है।
गौरतलब हो कि सूर्यकुमार यादव 906 प्वाइंट्स के साथ पहले स्थान पर हैं। रिजवान 811 प्वाइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर हैं। बाबर आजम 755 अंक के साथ तीसरे और साउथ अफ्रीका के कप्तान ऐडन मार्करम 748 अंक के साथ चौथे स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे 745 अंक के साथ पांचवें स्थान पर हैं। बता दें कि शनिवार से शुरु हो रही न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20I सीरीज के चलते बाबर के पास सूर्यकुमार को पीछे छोड़ने का मौका है।
टॉप 15 में हुई कोहली की वापसी
सूर्यकुमार ऑस्ट्रेलिया सीरीज से आईपीएल के मैचों में खराब प्रदर्शन जारी है। वहीं, बाबर के पास सूर्यकुमार को पीछे छोड़ने का मौका है। शनिवार को न्यूजीलैंड में शुरू होने वाली टी20I सीरीज में बाबर अगर बेहतर प्रदर्शन करेंगे तो वह सूर्या को पीछे छोड़ सकते हैं। भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की टॉप 15 में वापसी हुई है।
गेंदबाजी में राशिद टॉप पर
गेंदबाजी रैंकिंग की बात करें तो अफगानिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी राशिद खान टॉप पर हैं। उन्हीं के हमवतन फजलहक फारूकी दूसरे स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड तीसरे और श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा और महेश तीक्षणा चौथे और पांचवें स्थान पर है।