छत्तीसगढ़

उमेश पाल मर्डर केस : तबीयत बिगड़ी पर पेशी से राहत नहीं, अतीक और अशरफ को कोर्ट लेकर पहुंची पुलिस

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड में पेशी के लिए साबरमती जेल से प्रयागराज लाए गए माफिया डॉन अतीक अहमद की तबीयत बिगड़ गई है. उसने हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत की है. उसका इलाज कराया जा रहा है. उधर, जॉइंट पुलिस कमिश्नर आकाश कुलहरी ने बताया कि वह बार-बार तबीयत खराब होने की शिकायत कर रहा है. इसलिए उसके स्वास्थ्य की जांच के लिए डॉक्टरों की एक रिजर्व टीम लगाई गई है. कुख्यात माफिया डॉन अतीक अहमद को बुधवार की शाम को ही नैनी जेल लाया गया था, जहां से उसे आज कोर्ट में पेश किया गया.

सूत्रों के मुताबिक, पुलिस कोर्ट में अतीक की कस्टडी रिमांड की मांग करेगी. इसके लिए पुलिस ने पहले से ही सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इसमें अतीक अहमद से पूछे जाने वाले सवालों की एक लंबी-चौड़ी लिस्ट तैयार की गई है. यह सभी सवाल उमेश पाल हत्याकांड से संबंधित हैं. जानकारी के मुताबिक, एक ही टीम जो अतीक से पूछताछ करेगी, वही टीम अशरफ से भी पूछताछ करेगी.

अतीक अहमद और अशरफ जब कोर्ट परिसर में दाखिल हुए तो वकीलों ने नारेबाजी शुरू कर दी. वकील जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं.उमेश पाल हत्याकांड में आज बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की कोर्ट में पेशी होगी. पुलिस दोनों को कोर्ट लेकर पहुंच चुकी है. यहां पुलिस दोनों की कस्टडी रिमांड की मांग करेगी.