नई दिल्ली. एमएस धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम और चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेल चुके तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने करीब 3 साल बाद आईपीएल में वापसी की. धोनी के चहेते मोहित ने 935 दिन बाद दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में मैदान पर कदम रखा. उन्होंने गुरुवार को गुजरात टाइटंस के लिए डेब्यू किया. मोहित पिछली बार आईपीएल 2020 में नजर आए थे. 3 साल पहले दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से उन्हें सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला था.
मोहित 20 सितंबर 2020 को पंजाब इलेवन किंग्स (अब पंजाब किंग्स) के खिलाफ दिल्ली की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे. उन्होंने पंजाब के कप्तान केएल राहुल का शिकार किया था. हालांकि इस मैच के बाद मोहित को आईपीएल में मौका नहीं मिला. मोहित 2015 की वर्ल्ड कप की टीम भी हिस्सा थे और 2015 के बाद फिर कभी वो टीम इंडिया की जर्सी में नजर नहीं आए.
नेट गेंदबाज से प्लेइंग इलेवन तक
मोहित भारतीय टीम से भी बाहर चल रहे थे. आईपीएल में भी उन्हें कोई खरीदार नहीं मिल रहा था. जब हर जगह से उन्हें निराशा हाथ लगने लगी, उस समय हार्दिक पंड्या का साथ मिला. गुजरात टाइटंस ने अपने डेब्यू सीजन में मोहित को नेट गेंदबाज के रूप में चुना था और अब इस सीजन उन्हें इस सीजन की तरफ से डेब्यू का मौका भी मिल गया. मोहित ने आईपीएल में कदम चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से ही किया था.
धोनी का मिला सपोर्ट
2013 में मोहित ने सीएसके की तरफ से 15 मैच खेले थे, जिसमें 23 विकेट लिए. 2019 ऑक्शन में सीएसके ने उन पर फिर से दांव खेला और 5 करोड़ रुपये में उन्हें खरीदा. हालांकि 2020 के सीजन से पहले सीएसके ने उन्हें रिलीज कर दिया था. मोहित को धोनी की तरफ से काफी सपोर्ट मिला था. खुद मोहित भी कई बार इस बात को कह चुके है धोनी का हाथ हमेशा कंधें पर रहता है. 2013 से 2020 तक मोहित ने आईपीएल में 86 मैचों में 92 विकेट लिए.