नई दिल्ली । केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत आने वाले इंडियन साइबर क्राइम कोआर्डिनेशन सेंटर (14सी) ने गुरुवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अलर्ट जारी कर कहा कि इंडोनेशिया का एक संदिग्ध हैकर ग्रुप देशभर में 12 हजार सरकारी वेबसाइटों पर साइबर हमला कर सकता है।
गृह मंत्रालय की ’14सी’ विंग ने सभी राज्यों को जारी किया अलर्ट
शीर्ष स्तरीय सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्रालय की I4C विंग ने अपनी जांच में पाया कि इंडोनेशिया का यह हैकर ग्रुप अपने इरादों पर अमल करने की साजिश रच रहा है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से साझा किए गए इनपुट में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि संभावित हमला सरकारी वेबसाइटों पर होगा, चाहे वे राज्य सरकार की वेबसाइटें हों या केंद्र सरकार की। अलर्ट में यह हमला जल्द होने की आशंका जताई गई है और संबंधित अधिकारियों से इसे विफल करने के लिए आवश्यक एहतियाती कदम उठाने के लिए कहा गया है।
मालूम हो कि पिछले वर्ष नवंबर में चीन के हैकरों ने दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के सर्वरों पर रैनसमवेयर का हमला किया था। तब स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा था कि हैकरों ने पांच सर्वरों में घुसपैठ कर ली थी। इन पांचों सर्वरों का डाटा सफलतापूर्वक पुन: प्राप्त कर लिया गया था, हालांकि मंत्रालय का कहना था कि क्षति कहीं ज्यादा हो सकती है।