नई दिल्ली : आईपीएल 2023 के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर को लेकर एक बड़ी अपडेट दी है। बता दें कि बुमराह काफी समय से चोट से जूझ रहे है और इसके चलते वह क्रिकेट मैदान से दूर है। बुमराह की पीठ के निचले हिस्से की सर्जरी सफल रही और अब उन्हें दर्द से राहत मिल गई है। इसके साथ ही बीसीसीआई ने ट्वीट कर अय्यर की चोट पर भी जानकारी साझा की।
दरअसल, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सितंबर 2022 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। इसके बाद से बुमराह चोटिल होने के चलते क्रिकेट मैदान से बाहर चल रहे है। बुमराह इस वजह से आईपीएल 2023 के पूरे टूर्नामेंट से बाहर है। इसी बीच हाल ही में बीसीसीआई ने बुमराह और श्रेयस अय्यर की चोट पर बड़ा अपडेट दिया।
बुमराह की पीठ के निचले हिस्से की सर्जरी सफल रही और अब उन्हें दर्द से राहत मिल गई है। डॉक्टरों ने तेज गेंदबाज बुमराह को सर्जरी के 6 सप्ताह बाद अपना रिहैब शुरू करने की सलाह दी है। उन्होंने बताया कि बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में बुमराह अपना रिहैब मैनेजमेंट शुरू कर दिया है।
वहीं, श्रेयस अय्यर की पीठ के निचले हिस्से की चोट को लेकर भी बीसीसीआई ने जानकारी दी है। बता दें कि अय्यर की अगले हफ्ते सर्जरी होनी है और फिर 2 हफ्ते तक वो रेस्ट पर रहेंगे और फिर एनसीए से जुड़ेंगे।