नईदिल्ली : आईपीएल 2023 का 21वां मैच शनिवार को लखनऊ सुपर जाएंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 159 रन बनाए थे। जवाब में पंजाब ने 19.3 ओवर में आठ विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। सिकंदर रजा पंजाब के लिए जीत के हीरो रहे। इस मैच में कई रोमांचक पल देखने को मिले। इनमें से कुछ फैंस कुछ अनोखे पोस्टर और प्लेकार्ड लेकर लखनऊ के इकाना स्टेडियम पहुंचे थे।
एक फैन पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा को देखने भी पहुंचा था। उसने अपने प्लेकार्ड पर लिखा था- तुम लोग मैच देखो, मैं प्रीति जिंटा को देखने आया हूं। वहीं, एक फैन ने लिखा था- मैं लखनऊ में ‘माही’ को देखना चाहता था, लेकिन चार मई तो छुट्टी मिली नहीं। कुछ फैंस ‘आई लव राहुल’ के पोस्टर लेकर पहुंचे थे।
मैच की बात करें तो पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की शुरुआत अच्छी रही थी। काइल मेयर्स और कप्तान केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 53 रन जोड़े थे। मेयर्स को हरप्रीत बराड़ ने आउट किया। वह 23 गेंदों में 29 रन बना सके। इसके बाद दीपक हुड्डा दो रन, क्रुणाल पांड्या 18 रन बना सके, जबकि निकोलस पूरन खाता खोले बिना आउट हुए। मार्कस स्टोइनिस ने 11 गेंदों में 15 रन की पारी खेली। वहीं, कृष्णप्पा गौतम एक रन बनाकर और युधवीर सिंह खाता खोले बिना आउट हुए।
केएल राहुल ने 56 गेंदों में 74 रन की बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने आईपीएल में सबसे तेज 4000 रन भी पूरे किए। अपनी पारी में राहुल ने आठ चौके और एक छक्का लगाया। वहीं, आयुष बदोनी पांच रन बनाकर नाबाद रहे। पंजाब की ओर से कप्तान सैम करन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं, रबाडा को दो विकेट मिले। अर्शदीप सिंह, हरप्रीत और सिकंदर रजा को एक-एक विकेट मिला।
160 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम की शुरुआत खराब रही। 17 रन तक टीम ने दो विकेट गंवा दिए थे। अथर्व ताइदे खाता नहीं खोल सके, जबकि प्रभसिमरन सिंह चार रन बनाकर चलते बने। दोनों को युधवीर सिंह ने पवेलियन भेजा। इसके बाद मैथ्यू शॉर्ट ने हरप्रीत सिंह भाटिया के साथ 28 रन की साझेदारी निभाई। मैथ्यू शॉर्ट 22 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, हरप्रीत सिंह भाटिया ने 22 गेंदों में 22 रन की पारी खेली। कप्तान सैम करन छह रन, हरप्रीत बराड़ छह रन और जितेश शर्मा दो रन बनाकर आउट हुए।
सिकंदर रजा ने 41 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के की मदद से 57 रन की पारी खेली और पंजाब के लिए मैच बनाया। आखिरी ओवर में पंजाब को जीत के लिए आठ रन चाहिए थे। स्ट्राइक पर शाहरुख खान और बॉलिंग रवि बिश्नोई कर रहे थे। ओवर की पहली दो गेंदों पर दो-दो रन आए। तीसरी गेंद पर शाहरुख ने चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। वह 10 गेंदों में एक चौका और दो छक्के लगाकर 23 रन बनाकर नाबाद रहे। लखनऊ की ओर से युधवीर, मार्क वुड और रवि बिश्नोई ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, कृष्णप्पा गौतम और क्रुणाल पांड्या को एक-एक विकेट मिला।