छत्तीसगढ़

आज बैंगलोर और चेन्नई में होगी भिड़ंत, जानें आंकड़ो में कौन है आगे और किसकी होगी जीत?

नईदिल्ली : आरसीबी और सीएसके का मैच हमेशा ही मजेदार होता है. आईपीएल के इस मौजूदा सीजन में बैंगलोर और चेन्नई आज यानी 17 अप्रैल को पहली बार आमने-सामने होंगे. यह मैच बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. आइए हम आपको बताते हैं कि आईपीएल हिस्ट्री में इन दोनों टीमों का सामना कितनी बार हुआ है और कौन किस पर कितना भारी पड़ा है. बैंगलोर और चेन्नई के बीच हुए आईपीएल मैचों की बात करें तो आंकड़ों में चेन्नई काफी आगे है.

बैंगलोर और चेन्नई के आंकड़े

अभी तक इन दोनों टीमों के बीच कुल 31 मैच हुए हैं. इन 31 मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 मैचों में जीत हासिल की है जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मात्र 10 मैचों में ही जीत का स्वाद चखने का मौका मिला है. वहीं, इन दोनों टीमों के बीच एक मैच ऐसा हुआ था, जिसका कोई नतीजा नहीं निकल पाया था. इन आंकड़ों को देखने से साफ पता चलता है कि चेन्नई की टीम आंकड़ों के लिहाज से काफी आगे हैं, लेकिन आखिरी मैच में बैंगलोर को जीत हासिल हुई थी. आरसीबी और सीएसके के बीच पिछला मैच 4 मई, 2022 को पुणे में हुआ था. उस मैच में बैंगलोर ने सीएसके को 13 रनों से हरा दिया था. हालांकि, पिछले साल चेन्नई काफी खराब फॉर्म से गुजर रही थी. आईपीएल 2022 में चेन्नई के टीम पॉइंट्स टेबल पर नौवें स्थान पर रही थी, जबकि आरसीबी ने दूसरे क्वालिफायर तक का सफर तय किया था. इस सीजन में आरसीबी और सीएसके दोनों टीमों का फॉर्म लगभग एक जैसा ही है.

दोनों के पास हैं 4-4 पॉइंट्स

चेन्नई और आरसीबी ने अभी तक 4-4 मैच खेले हैं और 2-2 मैचों में जीत हासिल की है. इन दोनों टीमों के पास 4-4 पॉइंट्स मौजूद हैं. चेन्नई की टीम नेट रन रेट बेहतर होने की वजह से 6ठें स्थान पर है और आरसीबी 7वें स्थान पर मौजूद है. ऐसे में इन दोनों टीमों के बीच एक बार फिर मजेदार मैच होने की उम्मीद है.  बैंगलोर और चेन्नई के बीच पहला आईपीएल मैच 27 अप्रैल 2008 को हुआ था, जिसे चेन्नई सुपर किंग्स ने 13 रनों से जीता था. इन आंकड़ों में एक मजेदार बात है कि इन दोनों टीमों के पहले मैच में भी चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे और कल यानी 2023 में भी हुए आईपीएल मैच में चेन्नई की कप्तानी धोनी ही करेंगे. ऐसे में देखना होगा कि इस बार इन दोनों टीमों के मैच में कौन किस टीम पर भारी पड़ता है.