बिलासपुर : छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी और मुख्यमंत्री की पूर्व उप सचिव सौम्या की जमानत मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है। दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार किया था। इसके बाद से वह जेल में बंद हैं। रायपुर कोर्ट से जमानत अर्जी खारिज होने के बाद सौम्या ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।
सौम्या चौरसिया मुख्यमंत्री सचिवालय में उप सचिव के पद पर पदस्थ थीं। ईडी ने कोल परिवहन में वसूली और मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर प्रदेश सरकार के आईएएस अफसरों और कारोबारियों के घर छापेमारी की थी। जिसके बाद मुख्यमंत्री की उप सचिव सौम्या चौरसिया को भी नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया गया था। पूछताछ के बाद उन्हें कोल परिवहन मामले में आरोपी बनाकर जेल दाखिल कर दिया गया था।