नई दिल्ली। आईपीएल 2023 में नए रूप में नजर आ रहे अजिंक्य रहाणे का जलवा जारी है। इस सीजन महज 19 गेंदों पर अपना अर्धशतक जमा चुके रहाणे का बल्ला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ भी जमकर बोला। टूर्नामेंट के 24वें मैच में आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर सीएसके को पहले बैटिंग करना न्योता दिया है।
रहाणे ने जड़ा गगनचुंबी छक्का
रुतुराज गायकवाड़ के सस्ते में पवेलियन लौटने के बाद क्रीज पर उतरे अजिंक्य रहाणे का बल्ला खूब चला और उन्होंने आरसीबी के गेंदबाजी अटैक से जमकर खिलवाड़ किया। आईपीएल में अपना दूसरा मैच खेल रहे विजय कुमार वैशाक की गेंद पर रहाणे ने 91 मीटर का लंबा सिक्स जमाया।
दरअसल, पारी के पांचवें ओवर की तीसरी गेंद को रहाणे ने हवाई यात्रा पर भेजा और बॉल स्टेडियम की छत को चूमकर वापस मैदान पर लौटी। रहाणे के सिक्स को देखकर आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी के भी हाव-भाव बदल गए।
रहाणे ने खेली आतिशी पारी
अजिंक्य रहाणे ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 20 गेंदों में 37 रन कूटे। इस अपनी तूफानी पारी के दौरान रहाणे ने 185 के बेमिसाल स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 3 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के जमाए। रहाणे ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की और दूसरे विकेट के लिए डेवोन कॉन्वे के साथ मिलकर 74 रन जोड़े।
शानदार फॉर्म में दिखी है चेन्नई
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का प्रदर्शन आईपीएल 2023 में शानदार रहा है। सीएसके ने अब तक खेले चार मैचों में से दो में जीत दर्ज की है, जबकि इतने ही मैचों में टीम को हार झेलनी पड़ी है। हालांकि, राजस्थान के खिलाफ चेन्नई को लास्ट मैच में आखिरी गेंद पर 3 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।