छत्तीसगढ़

सक्ती: पैदल जा रहे बुजुर्ग की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत, गुस्साए लोगों ने सड़क पर लगाया जाम

सक्ती : छत्तीसगढ़ के सक्ती में मंगलवार को एक बुजुर्ग की अज्ञात वाहन के टक्कर मारने से मौत हो गई। बुजुर्ग पैदल ही घर से दुकान के लिए निकले थे। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने लोगों को समझाया। साथ ही परिजनों को मुआवजा राशि देकर जाम खत्म कराया। मामला बिर्रा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, किकिरदा गांव निवासी लक्ष्मण भारद्वाज (70) अपने घर से दुकान जाने के लिए पैदल निकाला था। इसी दौरान रास्ते में अज्ञात वाहन की ठोकर से उसकी मौत हो गई है। इसके बाद वहां ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना मिलने पर परिजन भी पहुंच गए। गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजा राशि की मांग और अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए चक्का जाम कर दिया।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस, प्रशासन और राजस्व विभाग की टीम भी पहुंच गई। पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह मानने के लिए तैयार नहीं थे। करीब तीन घंटे तक चक्काजाम चलता रहा। बाद में मौके पर पहुंचे हसौद तहसीलदार बीएल कुर्रे ने ग्रामीणों को समझाते हुए लक्ष्मण भारद्वाज के परिजनों को 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता तात्कालिक रूप में उपलब्ध कराई।