छत्तीसगढ़

IPL 2023: हिटमैन तो हिटमैन हैं… तीसरे ही ओवर में इतिहास रच गए रोहित शर्मा, ऐसा करने वाले सिर्फ चौथे बल्लेबाज

हैदराबाद: रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास में छह हजार रन बनाने वाले चौथे क्रिकेटर बन चुके हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 16वें सीजन के 25वें मैच में वाशिंगटन सुंदर को चौका मारकर हिटमैन ने यह उपलब्धि हासिल की। मुंबई इंडियंस के कप्तान से पहले सिर्फ विराट कोहली, शिखर धवन और डेविड वार्नर ही यह कारनामा कर पाए हैं। मगर अपने इस यादगार मैच को रोहित रनों के लिहाज से बड़ा नहीं कर पाए और 18 गेंद में 28 रन बनाकर आउट हो गए हालांकि मुंबई को वह शुरुआत जरूर दे गए, जिसकी टीम को दरकार थी।

IPL इतिहास में सर्वाधिक रन

  1. विराट कोहली- 6844 रन
  2. शिखर धवन- 6477 रन
  3. डेविड वार्नर- 6109 रन
  4. रोहित शर्मा – 6014 रन
  5. सुरेश रैना- 5528 रन

टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने वाली मुंबई इंडियंस को तेज शुरुआत दिलाने के बाद रोहित शर्मा पांचवें ओवर में आउट हो गए। तेज गेंदबाज टी. नटराजन के ओवर में शुरुआती तीन बॉल पर दो चौका लगाने के बाद चौथी गेंद पर उनकी पारी का अंत हुआ। गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर हिटमैन ने मिड विकेट की ओर फ्लिक करने का मन बनाया| गेंद टप्पा खाकर आउटस्विंग हुई और बल्ले का लीडिंग एज लेकर मिड ऑफ की ओर गई, जिसे कप्तान एडन मार्करम ने लपकने में कोई गलती नहीं की। इस तरह मुंबई ने 41 रन पर पहला विकेट गंवाया।