छत्तीसगढ़

दूसरे ही मैच में छा गए अर्जुन तेंदुलकर, मुंबई इंडियंस को आखिरी ओवर में दिलाई जीत

हैदराबाद: मुंबई इंडियंस ने सीजन की लगातार तीसरी जीत दर्ज कर ली है। सनराइजर्स हैदराबाद को उनके घर राजीव गांधी स्टेडियम में मंगलवार रात मात दी। मैच का फैसला आखिरी ओवर में हुआ, जहां अर्जुन तेंदुलकर को 20 रन बचाने थे। अपना दूसरा मैच खेल रहे 23 साल के जूनियर तेंदुलकर ने दबाव भरे हालातों में सिर्फ पांच रन ही दिए और अपना पहला आईपीएल विकेट भी लिया। टॉस गंवाकर मुंबई इंडियंस ने पहले बैटिंग करते हुए 192 रन बनाए थे। जवाब में हैदराबादी टीम 19.5 ओवर में 178 रन पर सिमट गई और जीत से 14 रन दूर रह गई।

आखिरी ओवर का रोमांच

  • अर्जुन की पहली गेंद- अब्दुल समद कोई रन नहीं बना पाए
  • अर्जुन की दूसरी गेंद- दूसरे रन के चक्कर में समद रन आउट
  • वाइड
  • अर्जुन की तीसरी गेंद- मयंक मार्केंडे ने दो रन बनाए
  • अर्जुन की चौथी गेंद- लेग बाई में सिंगल
  • अर्जुन की पांचवीं गेंद- भुवनेश्नर कुमार आउट

हैदराबाद से कहां हुई चूक?
टारगेट अच्छा खासा था, लेकिन हैदराबाद की टीम एक बार फिर पावरप्ले में ताकतवर खेल नहीं दिखा सकी। पिछले मैच के शतकवीर हैरी ब्रुक (9) और राहुल त्रिपाठी (7) के विकेट से शुरुआत खराब हो गई। एक छोर से विकेट गिर रहे थे, लेकिन दूसरे छोर पर ओपनर मयंक अग्रवाल डटे रहे। 10 ओवर तक हैदराबाद के खाते में चार विकेट पर 76 रन आ गए थे। 14वें ओवर में अटैक पर आए पीयूष चावला पर क्लासेन टूट पड़े और लगातार चार गेंद पर 4,6,6,4 जड़कर मुकाबले में जान डाल दी। लेकिन अपनी अंतिम गेंद पर चावला ने क्लासेन को कैच आउट करा एक बार फिर मुंबई का पलड़ा भारी कर दिया। मयंक अपने अर्धशतक की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन 15वें ओवर में 48 के स्कोर पर आउट हो गए। उनके आउट होते ही मैच का परिणाम लगभग तय हो गया।

ऐसी थी मुंबई की पारी
टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस को कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई। रोहित ने 18 गेंद में 28 तो ईशान किशन ने 31 गेंद में 38 रन बनाए। दोनों के बीच 4.4 ओवर में 41 रन की साझेदारी हुई। तीसरे नंबर पर आए नए बल्लेबाज कैमरन ग्रीन ने ताबड़तोड़ बैटिंग जारी रखते हुए आईपीएल का अपना पहला अर्धशतक लगाया। ग्रीन 40 गेंद में 64 रन बनाकर नाबाद लौटे। सूर्या एक बार फिर जल्दी आउट हो गए। बीच के ओवरों में मुंबई की रनगति धीमी हो गई थी, लेकिन 20 साल के तिलक वर्मा ने कैमरन ग्रीन का बढ़िया साथ निभाया। लोकल ब्वॉय ने 17 गेंद में 37 रन बनाए, जिसमें दो चौके और चार छक्के शामिल थे। मुंबई ने आखिरी पांच ओवर में 62 रन निकाले।