छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : मई में आ सकते हैं बोर्ड परीक्षा के परिणाम, कबीरधाम में एक लाख से अधिक कॉपियों की जांच पूरी

रायपुर : छत्तीसगढ़ माध्यामिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम अगले महीने मई में आ सकते हैं। उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन का काम पूरा कर लिया गया है। कबीरधाम में ही अकेले एक लाख से अधिक कॉपियों की जांच पूरी कर ली गई है। इसके लिए शहर के स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल को केंद्र बनाया था। केंद्र अध्यक्ष आरपी सिंह ने बताया कि 25 मार्च से 16 अप्रैल तक मूल्यांकन का कार्य किया गया है। इसके लिए जिले के करीब 250 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी। बच्चों के उत्तरपुस्तिका की जांच के बाद प्राप्त अंकों की जानकारी माशिमं कार्यालय भेजी जा चुकी है।

उत्तरपुस्तिका जांचने वाले शिक्षकों को मिलेंगे 10 और 11 रुपये 
बोर्ड 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों को फीस देती है। बोर्ड ने 10वीं की एक उत्तरपुस्तिका जांचने पर 10 रुपये और 12वीं की एक उत्तरपुस्तिका जांच पर 11 रुपये निर्धारित किए हैं। उत्तरपुस्तिकाओं की जांच के लिए तय राशि बढ़ाने की मांग संगठनों ने की थी, लेकिन इसे बढ़ाया नहीं गया है। 10वी-12वी बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाएं इस बार बोर्ड से डीकोडिंग होने के बाद मूल्यांकन केंद्र में भेजी गई थी। वर्तमान में जांच का कार्य पूरा कर लिया गया है। मूल्यांकन कार्य में लगे शिक्षकों को अगस्त माह तक मानदेय दिया जाएगा।

 

कबीरधाम जिले में बोर्ड परीक्षार्थी संख्या 

ब्लॉक का नाम  कक्षा 10वींकक्षा 12वीं
कवर्धा35462971
बोड़ला25082429
पंडरिया34873290
सहसपुर लोहारा20651875
योग1160610565