छत्तीसगढ़

सुनील गावस्कर आईपीएल में अपने बल्ले से रंग जमाना चाहते हैं, CSK और MI के लिए खेलने की जताई इच्छा

नई दिल्ली। भारत के पूर्व दिग्गज ओपनर बल्लेबाज और कप्तान सुनील गावस्कर ने आईपीएल खेलने की इच्छा जताई है। इसके लिए उन्होंने दो टीमों का नाम बताया। सुनील गावस्कर ने कहा कि वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस या फिर चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी के लिए खेलना पसंद करेंगे। इसके अलावा उन्होंने अपने साथ खेल चुके खिलाड़ियों के भी नाम बताए, जिन्हें वह टी20 फॉर्मेट में खेलते देखना चाहते हैं।

दरअसल, आईपीएल 16वें सीजन के लिए स्टार स्पोर्ट्स ने #AskStar Q&A का एक सेशन चलाया है। जहां, दर्शक क्रिकेट एक्सपर्ट्स से सवाल पूछते हैं और लीजेंड क्रिकेटर इसका जवाब देते हैं। इसी शो के दौरान भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर से सवाल पूछा गया कि वह अगर उन्हें आईपीएल खेलने का मौका मिला तो वह किस टीम का हिस्सा बनना पसंद करेंगे। साथ यह भी पूछा गया कि वह अपने अलाव और किन पूर्व खिलाड़ियों को टी20 फॉर्मेट में खेलते हुए देखना चाहते हैं।

लीजेंड सुनील गावस्कर ने अपनी पसंदीदा आईपीएल फ्रेंचाइजी को लेकर कहा, “वह मुंबई इंडियंस के लिए खेलना पसंद करेंगे। इसके अलावा अगर वह किसी अन्य टीम के साथ खेलना चाहेंगे तो वह चेन्नई सुपर किंग्स है। इसके पीछे दो कारण हैं। एक तो चेन्नई के मालिक श्रीनिवासन ने क्रिकेट के लिए बहुत कुछ किया है। दूसरे, महेंद्र सिंह धोनी हैं। मैं उनके साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करना चाहता हूं, मैं देखना चाहता हूं कि वह जितना मैदान में शांत रहते हैं उतनी ही ड्रेसिंग रूम भी रहते हैं कि नहीं।”

सुनील गावस्कर ने आगे जवाब देते हुए कहा, “एक बैट्समैन के रुप में मैं संदीप पाटिल को लेना चाहूंगा। ऑलराउंडर के रुप में मैं कपिल देव को चुनना चाहूंगा। इससे अलावा गेंदबाज के तौर पर मैं बी.एस. चंद्रशेखर (भागवत सुब्रमणय चंद्रशेखर) को खेलते हुए देखना चाहूंगा।”