छत्तीसगढ़

ट्विटर ब्लू टिक हटने पर शाहिद कपूर बने कबीर सिंह, एलन मस्क से कहा- तू वहीं रुक, वायरल हुआ मीम

नई दिल्ली। एलन मस्क की कंपनी ट्विटर ने एक नया नियम लाते हुए सभी लेगेसी अकाउंट के ब्लू टिक हटा दिए हैं। इनमें कई नेता और अभिनेता शामिल है। अब शाहिद कपूर ने एक मीम पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसमें एलन मस्क का भी जिक्र किया है। शाहिद कपूर का भी ट्विटर ब्लू टिक वेरीफिकेशन बैच हट गया है।

एलन मस्क ने सभी लेगेसी अकाउंट से ब्लू टिक हटाने की बात कही थी

टि्वटर के सीईओ एलन मस्क ने 11 अप्रैल को घोषणा की थी कि सभी लेगेसी अकाउंट से 20 अप्रैल से ब्लू टिक हटा दिए जाएंगे। कलाकारों के भी ब्लू टिक हटा दिए गए हैं। इनमें शाहिद कपूर भी शामिल है। गौरतलब है कि ब्लू टिक के लिए अब सब्सक्रिप्शन लेना होगा और इसके लिए पैसे देने होंगे। जहां, कई कलाकार ऐसा करते नजर आ रहे हैं। वहीं, कई लोगों ने अभी इस प्रक्रिया को शुरू नहीं किया है। इस बीच कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया इस पर दी है।

ब्लू टिक हटाए जाने पर कई लोगों ने मजेदार मीम भी बनाए हैं

इस बीच ब्लू टिक हटाए जाने पर कई लोगों ने इस पर मजेदार मीम भी बनाए हैं। एक फैन ने शाहिद कपूर का कबीर सिंह का लुक शेयर करते हुए मजाक किया है। इस पर शाहिद कपूर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है, ”मेरे ब्लू टिक को किसने टच किया एलन। वहीं रुक मैं आ रहा हूं।” इसके साथ उन्होंने हंसने वाली इमोजी शेयर की हैं। उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। कई लोगों ने इसपर प्रतिक्रिया दी है।

गौरतलब है कि इसके पहले फिल्म कबीर सिंह में यह सीन तब आता है, जब कोई कियारा आडवाणी को छेड़ रहा होता है। लोगों को यह काफी पसंद आ रहा है। गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन, शाह रुख खान और सलमान खान जैसे कई कलाकारों का ब्लू टिक हटा दिया गया है। इसमें अजय देवगन, आलिया भट्ट, अक्षय कुमार, काजोल, माधुरी दीक्षित, अनुष्का शर्मा जैसे लोग भी शामिल है। ट्विटर ने ब्लू टिक 2009 में शुरू किया था। अब यह मोबाइल पर ₹900 प्रतिमाह पर लिया जा सकता है।