राजनांदगांव। शहर के जीवन रेखा अस्पताल में आज सुबह एक विवाहिता की मौत हो गई, जिसके बाद उसके परिजनों ने जीवन रेखा अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. जमकर नाराजगी जताई और अस्पताल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग की.
राजनांदगांव शहर के बसंतपुर महामाया चौक के समीप जीवन रेखा अस्पताल में आज सुबह गौरी नगर क्षेत्र के महादेव नगर निवासी 28 वर्षीया सुमीका मानकर की मौत हो गई. जीवन रेखा अस्पताल में दो दिन पूर्व लकवा होने पर महिला को भर्ती कराया गया था.
इस दौरान आज सुबह महिला की मौत हो गई, जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. मृतका के पति रामप्रसाद और उनकी बहन भाग्यश्री ने बताया कि 2 दिन पूर्व सुमीका की स्थिति ऐसी नजर नहीं आ रही थी. उसे आईसीयू में भर्ती तो कर दिया गया था, लेकिन देर रात तक डॉक्टर उसे देखने नहीं पहुंचे थे. इलाज में लापरवाही बरती गई.
महिला की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की. महिला के मौत के बाद परिजनों द्वारा हंगामे की सूचना पुलिस को मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया. वहीं इस पूरे मामले में महिला के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है.