छत्तीसगढ़

चेन्नई ने लगाई जीत की हैट्रिक, सीजन का सबसे बड़ा स्कोर बनाने के बाद कोलकाता को 49 रन से हराया

नईदिल्ली। आईपीएल 2023 के 33वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 49 रन से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 235 रन बनाए। अजिंक्य रहाणे ने 29 गेंदों में 71 रन की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा शिवम दुबे ने 21 गेंदों पर 50 रन और डेवोन कॉनवे ने 40 गेंदों पर 56 रन बनाए। जवाब में कोलकाता की टीम 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 186 रन बना सकी। जेसन रॉय ने सबसे ज्यादा 26 गेंदों में 61 रन बनाए। वहीं, रिंकू सिंह ने 33 गेंदों में 53 रन की नाबाद पारी खेली।

यह सीएसके की इस सीजन लगातार तीसरी जीत रही। इसके साथ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। उसके सात मैचों में पांच जीत और दो हार के साथ 10 अंक हैं। वहीं, कोलकाता की टीम के सात मैचों में दो जीत और पांच हार के साथ चार अंक हैं। टीम तालिका में आठवें स्थान पर है।

चेन्नई ने सीजन का सबसे बड़ा स्कोर बनाया
चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 235 रन बनाए थे। यह इस सीजन का सबसे बड़ा टोटल रहा। इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने केकेआर के खिलाफ ईडन गार्डन्स में ही 228 रन बनाए थे। 

यह चेन्नई का आईपीएल में तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले चेन्नई ने 2010 में राजस्थान के खिलाफ 246 रन और 2008 में पंजाब के खिलाफ 240 रन बनाए थे। आईपीएल में हाईएस्ट टोटल का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नाम है। उसने 2013 में बेंगलुरु में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 263 रन बनाए थे।

चेन्नई की पारी
पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की शुरुआत खराब अच्छी रही थी। ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने पहले विकेट के लिए 73 रन जोड़े। सुयश शर्मा ने ऋतुराज को क्लीन बोल्ड किया। वह 20 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के की मदद से 35 रन बना सके। इसके बाद वरुण चक्रवर्ती ने कॉनवे को आउट किया। आउट होने से पहले उन्होंने इस सीजन लगातार चौथा और आईपीएल करियर का सातवां अर्धशतक लगाया। कॉनवे 40 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के की मदद से 56 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद ईडन गार्डन्स में अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे का तूफान देखने को मिला। दोनों ने 34 गेंदों में 85 रन की साझेदारी निभाई। रहाणे ने 24 गेंदों में आईपीएल करियर का 30वां अर्धशतक और इस सीजन का अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया। वहीं, शिवम दुबे ने 20 गेंदों पर अर्धशतक लगाया। यह उनके आईपीएल करियर का पांचवां अर्धशतक रहा। हालांकि, अर्धशतक लगाने के बाद शिवम आउट हो गए। उन्हें कुलवंत खेजरोलिया ने जेसन रॉय के हाथों कैच कराया। शिवम ने 21 गेंदों में दो चौके और पांच छक्के की मदद से 50 रन की पारी खेली।

रवींद्र जडेजा आठ गेंदों में दो छक्के की मदद से 18 रन बनाकर आउट हुए। रहाणे 29 गेंदों में छह चौके और पांच छक्के की मदद से 71 रन की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 244.83 का रहा। वहीं, एमएस धोनी तीन गेंदों में दो रन बनाकर नाबाद रहे। कोलकाता की ओर से कुलवंत ने दो विकेट लिए। वहीं, वरुण चक्रवर्ती और सुयश शर्मा को एक-एक विकेट मिला।

कोलकाता की पारी
236 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम की शुरुआत खराब रही थी। एक रन पर टीम ने दो विकेट गंवा दिए थे। सुनील नरेन खाता खोले बिना आउट हुए। वहीं, एन जगदीशन एक रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद वेंकटेश अय्यर भी कुछ खास नहीं कर सके और 20 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए।

कप्तान नीतीश राणा और जेसन रॉय ने कोलकाता की पारी संभालने की कोशिश की। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 24 रन की साझेदारी निभाई। रन रेट बढ़ाने के चक्कर में नीतीश अपना विकेट गंवा बैठे। उन्होंने 20 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 27 रन की पारी खेली।

इसके बाद ईडन गार्डन्स में जेसन रॉय का तूफान देखने को मिला। उन्होंने 19 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। हालांकि, फिफ्टी लगाने के बाद वह विकेट गंवा बैठे। रॉय ने 26 गेंदों में पांच चौके और पांच छक्के की मदद से 61 रन की पारी खेली। उन्होंने रिंकू सिंह के साथ पांचवें विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी निभाई। इसके बाद पुछल्ले बल्लेबाजी कुछ खास नहीं कर सके।

आंद्रे रसेल छह गेंदों में नौ रन, डेविड वीज एक रन, उमेश यादव चार रन बनाकर आउट हुए। रिंकू सिंह 33 गेंदों में तीन चौके और चार छक्के की मदद से 53 रन बनाकर नाबाद रहे। चेन्नई की ओर से तुषार देशपांडे और महेश तीक्षणा ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, आकाश सिंह, मोईन अली, रवींद्र जडेजा और मथीशा पथिराना को एक-एक विकेट मिला।