छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : पुलिस को देखकर भाग रहे दो नक्सली गिरफ्तार, दोनों के पास से बरामद हुई विस्फोटक सामग्री

बीजापुर : नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सुरक्षा बल के जवानों को देखकर भाग रहे दो नक्सलियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया है। साथ ही इनके कब्जे से विस्फोटक व अन्य सामान भी बरामद किए गए हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, भैरमगढ़, जांगला थाना व सीआरपीएफ 222वीं बटालियन की संयुक्त पार्टी रविवार को मुखबिर की सूचना पर थाना जांगला के जैगुर की ओर गस्त पर निकली हुई थी। अभियान के दौरान जैगुर के धोबीपारा में दो संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भाग रहे थे। जिसे जवानों ने घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम दुलो कुहरामी (33) पिता सन्नू निवासी धोबीपारा भैरमगढ़ एरिया कमेटी अंतर्गत मिलिशिया कमांडर व बुधराम आरकी (35) पिता विज्जा निवासी पटेलपारा जैगुर भैरमगढ़ एरिया कमेटी अंतर्गत मिलिशिया सदस्य होना बताया।

नक्सली दुलो कुहरामी के कब्जे से विस्फोटक सामग्री में एक इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, एक इलेक्ट्रिक स्विच, दो जिलेटिन विस्फोटक पदार्थ, 6 पेंसिल बैटरी, करीब 50 मीटर इलेक्ट्रिक वायर, दो मीटर कोडेक्स वायर, तीन मीटर सेफ्टी फ्यूज, एक स्टील का टिफिन और बुधराम आरकी के कब्जे से एक इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, एक इलेक्ट्रिक स्विच, तीन जिलेटिन विस्फोटक पदार्थ, छह पेंसिल बैटरी, करीब 60 मीटर इलेक्ट्रिक वायर, तीन मीटर कोडेक्स वायर व चार मीटर सेफ्टी फ्यूज बरामद किया गया। उक्त माओवादियों के विरुद्ध थाना जांगला में अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तारी के बाद सोमवार को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय बीजापुर में पेश किया गया है।