छत्तीसगढ़

जहीर खान की बढ़ती तोंद की खिल्ली उड़ाते नजर आए विराट कोहली, वीडियो हुआ वायरल

बेंगलुरु। कोलकाता नाइटराइडर्स ने रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर को आईपीएल के 36वें मुकाबले में जीत हासिल करते हुए लगातार चार हार के क्रम को तोड़ा। चिन्नस्वामी स्टेडियम के छोटे से मैदान पर केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए स्कोरबोर्ड पर 200 रन टांगे। जवाब में आरसीबी 179 रन ही बना पाई और 21 रन से मैच गंवा बैठी। मुकाबले में विराट कोहली ने जबरदस्त अर्धशतक जड़ा। शानदार फॉर्म में चल रहे विराट का यह सीजन में पांचवीं फिफ्टी थी। मैच में जमकर छह करारे चौके जमाने वाले विराट का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने पूर्व टीममेट और भारत के दिग्गज पेसर रहे जहीर खान की फिटनेस का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं।

दरअसल, संन्यास के बाद जहीर खान क्रिकेट कमेंट्री का लुत्फ उठा रहे हैं। मैच से पहले जब उनकी मुलाकात विराट कोहली से हुई तो मस्तीखोर चीकू ने जहीर की बढ़ती तोंद पर खिल्ली उड़ाई, उनके पेट को थपथपाते नजर आए, जिसके बाद स्विंग के सुलतान जहीर भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। इस दौरान रॉबिन उथप्पा भी वहीं खड़े हुए थे। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है।

https://twitter.com/i/status/1651224671566680079

फिटनेस के लिए मशहूर हैं विराट
एक दौर था जब टीम इंडिया अपनी खराब फील्डिंग और प्लेयर्स की बेकार फिटनेस के लिए बदनाम हुआ करती थी। मगर विराट कोहली की नेशनल टीम की कप्तानी संभालते ही एक क्रांतिकारी बदलाव आया। प्लेयर्स जिम में पसीना बहाने लगे। अब हर खिलाड़ी के पास सिक्स पैक एब्स हैं। फील्डिंग में अपनी नेशनल टीम ऑस्ट्रेलियाई और साउथ अफ्रीका प्लेयर्स को टक्कर देती है।

विराट का रिकॉर्ड
मैच में विराट ने अपनी पारी के दौरान एक रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह टी-20 क्रिकेट में किसी एक मैदान पर सर्वाधिक रन बनाने वाले क्रिकेटर बने। उनके नाम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 3015 रन दर्ज हो गए हैं। इससे पहले बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम के नाम मीरपुर के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में 2989 टी-20 रन थे। अपने इस रेकॉर्ड के दौरान 33 गेंद पर छह फोर की मदद से 50 रन पर पहुंचने वाले विराट, टीम के लिए अलख जगाए हुए थे। पारी के 12वें ओवर के बाद आरसीबी के खाते में चार विकेट पर 114 रन थे। विराट के रहते 201 का टारगेट मुश्किल नजर नहीं आ रहा था। आंद्रे रसेल 13वां ओवर डालने आए तो विराट ने उनकी पहली ही गेंद को बाउंड्री से बाहर भेजने के लिए पुल किया। हालांकि, डीप मिडविकेट पर वेंकटेश अय्यर ने एक शानदार कैच लेकर उनकी पारी खत्म कर दी और इसके साथ ही चिन्नास्वामी में सन्नाटा पसर गया।