नई दिल्ली। दिल्ली के जंतर मंतर में पहलवानों का धरना प्रदर्शन लगातार जारी है। इस बीच दिल्ली पुलिस ने जंतर मंतर पर बिजली और पानी का कनेक्शन काट दिया है। पहलवानों का कहना है कि पुलिस प्रशासन पानी और खाना नहीं लाने दे रहा है।
पहलवानों ने कहा कि कुछ सामान मंगाया था, लेकिन वो उसे यहां पर लाने नहीं दे रहे हैं और सामान लाने वाले को बाहर ही मार के भगा दे रहे हैं।
प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने कहा कि ऐसा बर्ताव पुलिस हमारे साथ कर रही है। वो कह रहे हैं कि आपको धरना करना है तो सड़क पर सो जाए। इनके ऊपर आज ऐसा कौन-सा दबाव आ गया है, आज से पहले इतनी दिक्कत नहीं थी, सुप्रीम कोर्ट के दबाव से ही ये हुआ है।
नहीं टूट रहे पहलवानों के हौसले
बजरंग पुनिया ने कहा है कि यहां जो प्रोटेस्ट कर रहे हैं वो भारत के बेटे और बेटियां है। बजरंग पुनिया ने कहा है कि भारत की बेटियों के साथ ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए। बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने 2 एफआईआर दर्ज कर ली है। दिल्ली पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत भी कार्रवाई की है। पहलवान इसके बावजूद भी प्रोटेस्ट खत्म करने का नाम नहीं ले रहे।
यह है मामला
बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ शिकायत पर कार्रवाई नहीं होने पर पहलवान 23 अप्रैल से जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इनमें बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक समेत कई पहलवान शामिल हैं। पहलवानों का आरोप है कि महिला पहलवानों का यौन शोषण होता है। इसके साथ ही महासंघ के अध्यक्ष पर तानाशाही और मनमानी करने का भी आरोप लगाया गया है।