नई दिल्ली। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने दुबई-दिल्ली उड़ान के दौरान कॉकपिट महिला मित्र को ले जाने के मामले में एयरलाइन की चूक के लिए एयर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
एयरलाइन के सुरक्षा, सुरक्षा और गुणवत्ता कार्यों के प्रमुख हेनरी डोनोहो को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। डीजीसीए के वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को इस बात की जानकारी दी है।
नियामक के सुरक्षा निर्देशों का उल्लंघन
फ्लाइट के एक केबिन क्रू मेंबर ने डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) में शिकायत दर्ज कराई थी कि पायलट ने एक महिला मित्र को कॉकपिट में अपने साथ ले गया है। यह घटना 27 फरवरी की बताई जा रही है।
डीजीसीए को घटना की समय पर रिपोर्ट नहीं करने के लिए 21 अप्रैल को एयर इंडिया के सीईओ और उड़ान सुरक्षा प्रमुख को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। यह नियामक के सुरक्षा निर्देशों का उल्लंघन करने के लिए भेजा गया है। डीजीसीए के वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को बताया। .
15 दिन के अंदर देना होगा कारण बताओ नोटिस का जवाब
अधिकारी ने कहा कि घटना की जांच में भी देरी हुई, इसलिए दोनों अधिकारियों को 15 दिन के अंदर ही कारण बताओ नोटिस का जवाब देने का समय दिया गया है। हालांकि, एयर इंडिया की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई। इस महीने की शुरुआत में, डीजीसीए ने एयर इंडिया को दुबई-दिल्ली उड़ान के पूरे चालक दल को जांच पूरी होने तक हटाने का निर्देश दिया था।
एयरलाइन ने दी थी प्रतिक्रिया
21 अप्रैल को एयरलाइन ने कहा कि उसने रिपोर्ट की गई घटना को गंभीरता से लिया है और जांच चल रही है। अनधिकृत लोगों को कॉकपिट में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है और ऐसा कोई भी प्रवेश नियमों का उल्लंघन हो सकता है।
पायलट ने महिला मित्र को कॉकपिट में बुलाकर खिलाया खाना
दरअसल, किसी भी बाहरी व्यक्ति को कॉकपिट में घुमाना डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) के सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करना है। पायलट ने अपनी मित्र के स्वागत के लिए उन्होंने केबिन क्रू को खास निर्देश भी दिया था। उसने केबिन क्रू से कहा था कि उनकी मित्र जब कॉकपिट में आए, तो वे सब उनका गर्मजोशी से स्वागत करें। यहां तक कि पायलट ने अपनी महिला मित्र को बिजनेस क्लास का खाना भी खिलाया।