छत्तीसगढ़

रोकी गई बदरीनाथ यात्रा, भूस्खलन से बंद हुए रास्ते, हटाया जा रहा है मलबा

देहरादून। बदरीनाथ राष्ट्रीय मार्ग रविवार सुबह से लगभग 6 घंटे तक बंद रहा, जबकि बदरीनाथ हाईवे पर सुबह बाजपुल चाडा पिनौला और टैयापुल के पास भूस्खलन होने के कारण रास्ता बंद है। हाईवे पर भारी मात्रा में मलबा आने से रास्ता बंद हो गया, जिससे बदरीनाथ धाम की यात्रा फिलहाल बंद है। रास्ता बंद होने से हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है। दूसरे रास्ते से वाहनों की आवाजाही करवाई जा रही है, लेकिन वहां भी जाम लगने के कारण यात्रियों को परेशानी हो रही है।

सुबह से बलदौड़ा के पास बदरीनाथ राष्ट्रीय मार्ग लगभग 6 घंटे तक बंद रहा। जिस कारण बदरीनाथ जाने और यात्रा से लौट रहे तीर्थयात्री घंटों लंबे जाम में फंसे रहे। बलदौड़ा के समीप 6 घंटे बाद रास्ता खुला और यात्रियों की आवाजाही सुचारु हुई। वहीं, लगभग 1 घंटे तक हनुमान चट्टी के पास सड़क बंद होने के कारण यात्री परेशान रहे। एक घंटे के बाद सड़क खुलने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली।

मार्ग को देर शाम तक खोले जाने का काम चल रहा था

वहीं, बदरीनाथ हाईवे पर रविवार सुबह बाजपुल चाडा पिनौला और टैयापुल के पास भूस्खलन होने से मार्ग बंद हो गया। हाईवे पर भारी मात्रा में मलबा आने से रास्ता बंद हो गया। मार्ग को देर शाम तक खोले जाने का काम चल रहा था। वहीं, बदरीनाथ धाम की यात्रा अभी रुकी हुई है। रास्ता बंद होने से हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है।

आवाजाही नंदप्रयाग-सेकोट-कोठियालसैन सड़क से कराई गई

मार्ग में मलबा आने के कारण मारवाड़ी पुल में बदरीनाथ धाम जाने वाले सभी वाहनों को रोक दिया गया है। हाईवे बंद होने से तीर्थ यात्री परेशान हैं। यहां पानी और खाने की व्यवस्था न होने से यात्री भूखे प्यासे ही रास्ते पर बैठे हैं। चमोली बाजार से आगे यात्रा वाहनों की आवाजाही नंदप्रयाग-सेकोट-कोठियालसैन सड़क से कराई गई। वहां भी ज्यादा वाहनों के कारण जाम लगने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

पुलिस ने पानी और भोजन भेजा

वहीं, मार्ग में फंसे यात्रियों के लिए चमोली पुलिस ने भोजन, पानी की व्यवस्था भी की। पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोभाल ने सभी थाना और चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया है कि यात्रा मार्ग बाधित होने पर यात्रियों की हरसंभव मदद की जाए।