बालोद। बालोद कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पर्रेगुड़ा गांव के भोला पठार के जंगल में एक नर कंकाल मिला है। जिसके बाद से क्षेत्र में हलचल मच गई है। नरकंकाल के पास बाल और चूड़ी मिलने के बाद आशंका जताई जा रही है कि कंकाल युवती का है फिलहाल पुलिस पुष्टि करने में जुटी हुई है।
फॉरेंसिक टीम को भी सूचना दे दी गई है। माना जा रहा है कि किसी ने युवती की हत्या कर शव यहां फेंक दिया गया। वहीं मौके पर पुलिस की टीम भी पहुंच गई है पूरा मामला भोला पठार जंगल का है। अब यह कंकाल कितने दिन पुराना है यह फॉरेंसिक जांच के बाद पता चल पाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह कंकाल को देखा गया है। देखते ही देखते यह बात आग की तरह फैल गई। फिलहाल मौके के लिए कोतवाली थाने की टीम रवाना हो चुकी है। पुलिस की जांच में ही स्पष्ट हो पाएगा कि युवती कौन है और किस वजह से उनकी मौत हुई है। पास में ही एक बैग मिला है जिसमें एक एडमिट कार्ड है, जो कि गुरुर के ‘मां बहादुर कलारिन कॉलेज’ का बताया जा रहा है। एडमिट कार्ड में कविता पिता मिश्रीलाल नाम लिखा हुआ है।