नई दिल्ली। आईपीएल 2023 के 60वें मुकाबले में संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस मैच में मेजाब टीम महज 59 रन पर ऑलाउट हो गई। यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में हुआ। इस मैच में मेजबान टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा।
आरसीबी ने यह मुकाबला 112 रन से जीत लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 171 रन बनाए। वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की पारी 59 रन पर सिमट गई। बता दें कि इस मैच में राजस्थान की ओर से सबसे ज्यादा शिमरॉन हेटमायर ने 35 रन की पारी खेली।
डुप्लेसी और मैक्सवेल ने की शानदार बल्लेबाजी
इस मैच में आरीसबी की ओर से कप्तान फाफ डुप्लेसी ने 44 गेंदों पर शानदार 55 रन की पारी खेली। वहीं, ग्लेन मैक्सवेल ने 33 गेंदों पर 54 रन बनाए। अक्सर आरीसीबी की परेशानी रही बॉलिंग डिपार्टमेंट ने आज कमाल का प्रदर्शन किया। आरसीबी की ओर से से वेन पार्नेल ने 3 ओवर में 10 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं, माइकल ब्रेसवेल और करण शर्मा ने 2-2 विकेट झटके। मोहम्मद सिराज ने 2 ओवर में 10 रन देकर 1 विकेट झटके।
हम पावरप्ले में तेजी से रन बनाना चाहते थे: संजू सैमसन
मैच समाप्त होने के बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने कहा,“पिछले दो मैच में हमारे टॉप थ्री बल्लेबाज पावरप्ले में रन बना रहे थे। हालांकि आज ऐसा नहीं हो पाया। हमें पता था कि गेंद पुरानी होने के साथ-साथ विकेट भी स्लो होगी, इसी कारण से हम पावरप्ले में तेजी से रन बनाना चाह रहे थे।”सैमसन ने आगे कहा,” हमें ऐसा लगा था कि अगर हम पावरप्ले में रन बना लेते हैं और बीच के ओवर में स्पिनरों को अच्छी तरीके से खेल लें तो हम जीत सकते हैं। अगर ईमानदारी से कहूं तो हम मैच क्यों हारे, इसका मेरे पास अभी जवाब नहीं है। हमें इस बारे में सोचना होगा।”
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
राजस्थान: यशस्वी जायसवाल, जॉस बटलर, संजू सैमसन, जो रूट, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, रवि अश्विन, ऐडम ज़ैम्पा, संदीप शर्मा, के एम आसिफ़, युज़वेंद्र चहल
बेंगलुरु : विराट कोहली, फ़ाफ़ डुप्लेसी (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल,अनुज रावत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, माइकल ब्रेसवेल, विजय कुमार वैशाख, वेन पार्नेंल, मोहम्मद सिराज