छत्तीसगढ़

द केरल स्टोरी के 100 करोड़ की कमाई पर आया सुदीप्तो सेन का रिएक्शन, बोले- खुश हूं लेकिन…

नईदिल्ली : द केरल स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाल मचा रही है। टिकट खिड़की पर फिल्म की रफ्तार कम होती नहीं दिख रही है। यही वजह है कि बहुत कम समय में ही छोटे बजट में बनी यह फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। इस क्लब में शामिल होने के बाद अब फिल्म के निर्देशक सुदीप्तो रॉय का इस पर रिेएक्शन सामने आया है। फिल्म को मिल रहे प्यार पर उन्होंने खुशी जाहिर की है।

उन्होंने एक इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए कहा, ”इस फिल्म की सफलता से मुझे खुशी है, लेकिन इससे मैं ओवर कॉन्फिडेंट नहीं हुआ हूं। मेरे पास बताने के लिए ऐसी बहुत सी कहानियां हैं। मुझे पता था कि यह फिल्म जरूर सफल होगी। मैंने इस प्रोजेक्ट पर सात साल तक काम किया है। मैं इसकी क्षमता जानता था।”

अगले पार्ट पर कर रहे विचार

इस बातचीत में जब उनसे पूछा गया कि बहुत सारे लोग पूछ रहे हैं कि केरल की कहानी केवल महिलाओं के कट्टरवाद के बारे में क्यों है पुरुषों के बारे में क्यों नहीं? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “यह हमेशा तीन दोस्तों की कहानी थी जो महिलाएं होती हैं। यह कोई सुनियोजित रणनीति नहीं थी। अब कुछ प्रोड्यूसर ने मुझे लड़कों के कट्टरपंथीकरण के बारे में केरल स्टोरी की अगली कड़ी के रूप में दिखाने की पेशकश की है।

बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही फिल्म

बता दें कि द केरल स्टोरी को  दूसरे वीकएंड पर भी शानदार रिस्पॉन्स मिला है। इस फिल्म ने रविवार को जबर्दस्त कमाई करते हुए लगभग 24 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसके साथ फिल्म की कुल कमाई 136 करोड़ के पार पहुंच गई है। माना जा रहा है कि जल्द ही यह फिल्म 150 करोड़ के आंकड़े को आसानी से छू लेगी।  फिल्म में अदा शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई है। द केरल स्टोरी उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है।