छत्तीसगढ़

सौरव गांगुली को बना दो दिल्ली कैपिटल्स का हेड कोच, इरफ़ान पठान ने पोंटिंग को हटाने की बताई बड़े काम की वजह

नई दिल्ली। आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम औंधे मुंह गिरी है। डेविड वॉर्नर की कप्तानी में दिल्ली का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना एकबार फिर साकार नहीं हो सका। दिल्ली के ड्रेसिंग रूम में बैठे हेड कोच रिकी पोंटिंग भी टीम के खराब प्रदर्शन में सुधार नहीं ला सके। यही वजह है कि भारत के पूर्व गेंदबाज इरफान पठान ने अगले सीजन सौरव गांगुली को दिल्ली का नया हेड कोच नियुक्त करने की सलाह दी है। गांगुली इस समय दिल्ली के खेमे में डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

दादा बदलेंगे दिल्ली की किस्मत

इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए कहा कि सौरव गांगुली का दिल्ली के डगआउट में होना बड़ी बात है और वह बतौर हेड कोच टीम के प्रदर्शन में नई जान फूंक सकते हैं। उन्होंने कहा, “दिल्ली के डगआउट में सौरव गांगुली की मौजूदगी बड़ी बात है। मुझे लगता है कि अगर दादा को कोच की जिम्मेदारी भी दे दी जाए, तो वह बड़ा अंतर पैदा कर सकते हैं। दादा भारतीय खिलाड़ियों की साइकोलॉजी को बहुत अच्छे से समझते हैं। उनको पता है कि किस तरह से ड्रेसिंग रूम को चलाना है और इसका फायदा यकीनन दिल्ली को मिलेगा।”

बेहद निराशाजनक रहा दिल्ली का प्रदर्शन

आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। टीम ने इस सीजन खेले अब तक 12 मैचों में से सिर्फ 4 में ही जीत का स्वाद चखा है, जबकि 8 मैचों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है। अंक तालिका में दिल्ली की टीम 10वें यानी सबसे निचले पायदान पर है।

बल्लेबाजी बनी कमजोर कड़ी

दिल्ली कैपिटल्स के बैटर्स इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। डेविड वॉर्नर के बल्ले से रन तो निकले हैं, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट लगातार सवालों के घेरे में रहा है। वहीं, रिले रोसौव और मनीष पांडे जैसे बड़े बल्लेबाज उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं।