नईदिल्ली : आईपीएल 2023 सीजन का पहला क्वालीफायर मुकाबला मंगलवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया। यह मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया।
मैच की बात करें तो गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
चेन्नई की पारी
चेन्नई की ओर से सलामी बल्लेबाजी करने ऋतुराज गायकवाड़ और डेवन कॉन्वे आए। वहीं, पहले ओवर में गेंदबाजी करने मोहम्मद शमी आए।9वें ओवर में गेंदबाजी करने मोहित शर्मा आए। इस ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ ने अपना अर्धशतक पूरा किया।
11वें ओवर में गेंदबाजी करने ऋतुराज गायकवाड़ आए। इस ओवर की तीसरी गेंद पर वो कैच आउट हो गए। उन्होंने 44 गेंदों पर 60 रन की पारी खेली। 12वें ओवर में गेंदबाजी करने नूर अहमद आए। इस ओवर की तीसरी गेंद पर शिवम दुबे क्लीन बोल्ड हो गए। उन्होंने 3 गेंदों पर 1 रन बनाए।20 ओवर की समाप्ति के बाद चेन्नई ने सात विकेट गंवाकर 172 रन बनाए।
गुजरात की पारी
गुजरात की ओर से सलामी बल्लेबाजी करने शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा आए। तीसरे ओवर में साहा 12 रन बनाकर आउट हो गए।
छठे ओवर में गेंदबाजी करने महीश थीक्षणा आए। इस ओवर की पांचवी गेंद पर पांड्या कैच आउट हो गए। रवींद्र जडेजा ने उनका कैच पकड़ा। उन्होंने 7 गेंदों पर 8 रन बनाए। 11वें ओवर में गेंदबाजी करने रवींद्र जडेजा आए। इस ओवर की तीसरी गेंद पर दसून शानका आउट हो गए। उन्होंने 16 गेंदों पर 17 रन बनाए।
13वें ओवर में गेंदबाजी करने रवींद्र जडेजा आए। इस ओवर के पांचवे गेंद पर डेविड मिलर क्लीन बोल्ड हो गए। उन्होंने 6 गेंदों पर 4 रन बनाए। 14वें ओवर में गेंदबाजी करने दीपक चाहर आए। इस ओवर की पहली गेंद पर शुभमन गिल कैच आउट हो गए। उन्होंने 38 गेंदों पर 42 रन की पारी खेली।18वें ओवर में गुजरात को दो बड़े झटके लगे। इस ओवर में गेंदबाजी करने मथीशा पथिराना आए। इस ओवर की तीसरी गेंद पर विजय शंकर 14 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं. चौथी गेंद पर दर्शन नालकंडे रन आउट हो गए।