नई दिल्ली । गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आईपीएल 2023 से बाहर का रास्ता दिखाया। इस मुकाबले में विराट कोहली के बल्ले से शतक निकला था। हालांकि, विराट के शतक पर शुभमन गिल की सेंचुरी भारी पड़ी थी और गुजरात मैदान मारने में सफल रही थी।
गिल और विराट कोहली की बैटिंग की तारीफ करते हुए भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने ट्वीट किया था। हालांकि, दादा ने गिल के नाम का जिक्र किया था, लेकिन उनके ट्वीट से विराट का नाम गायब था। ऐसे में सोशल मीडिया पर फैन्स ने गांगुली पर कोहली को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया था और उन्हें ट्रोल किया था। इस बीच, गांगुली ने अपने ट्वीट को लेकर उड़ रही अफवाहों पर खुद विराम लगाया है और ट्रोलर्स की जमकर क्लास लगाई है।
ट्रोलर्स पर बरसे गांगुली
सौरव गांगुली ने अपने पुराने ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कोहली को नजरअंदाज करने के सवाल पर खुद जवाब दिया। दादा ने लिखा, “जल्दी से एक बात याद दिलाना चाहता हूं। उम्मीद करता हूं कि मेरे ट्वीट को तोड़-मरोड़कर पेश करने वाले आप लोग इंग्लिश ठीक तरह से समझते होंगे। अगर आपको इंग्लिश समझ नहीं आती है, तो प्लीज किसी ऐसे इंसान के पास जाइए, जो आपको बेहतर तरीके से समझा सके।
गांगुली ने की गिल की तारीफ
सौरव गांगुली ने अपने पहले ट्वीट में शुभमन गिल और विराट कोहली की शतकीय पारी की तारीफ की थी। हालांकि, उन्होंने कोहली का नाम नहीं लिया था। दादा ने लिखा था, “यह देश क्या टैलेंट प्रोड्यूस करता है। शुभमन गिल लाजवाब। दो हाफ में दो शानदार पारियां। आईपीएल। क्या स्टैंडर्ड है इस टूर्नामेंट का।”
कोहली के शतक पर भारी पड़ी थी गिल की पारी
विराट कोहली ने आरसीबी के लिए करो या मरो मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 61 गेंदों पर 101 रन की शानदार पारी खेली थी। हालांकि, विराट की सेंचुरी पर शुभमन गिल की सेंचुरी भारी पड़ी थी। गिल ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 52 गेंदों पर 104 रन की लाजवाब पारी खेली थी, जिसके बूते गुजरात ने बैंगलोर को 6 विकेट से हराते हुए टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया था।