छत्तीसगढ़

सूर्या के सामने होंगे राशिद खान, दोनों के बीच बैटल मजेदार, क्या कहते हैं आंकड़े

नई दिल्ली। आईपीएल की सबसे सफल टीम में से एक मुंबई इंडियंस का मुकाबला आज डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटन्स से होगा। अमहदाबाद में खेले जाने वाले आईपीएल 2023 के क्वालीफायर-2 मुकाबले में रोहित और हार्दिक आमने-सामने होंगे।

इस सीजन दोनों के बीच हुई भिड़ंत में हिसाब बराबर रहा है। दोनों ने एक-एक मुकाबले जीते हैं। दोनों ही टीमों की बैटिंग और गेंदबाजी यूनिट शानदार है। इस मुकाबले में दुनिया के दो बेस्ट खिलाड़ी एक दूसरे के आमने-सामने होंगे। एक तरफ टी20 का नंबर 1 गेंदबाज होगा तो दूसरी तरफ टी20 में वर्ल्ड का बेस्ट बैट्समैन मौजूद रहेगा।

सूर्यकुमार के सामने होंगे राशिद खान

टी20 के नंबर एक गेंद राशिद खान का मुंबई के खिलाफ इस सीजन शानदार रिकॉर्ड रहा है। लीग मैच में अहदाबाद में राशिद ने ईशान किशन और तिलक वर्मा को आउट किया था। वहीं, वानखेड़े में रोहित शर्मा, ईशान किशन, नेहाल वढेरा और टिम डेविड का विकेट चकाया था। राशिद के सामने रोहित शर्मा का बल्ला खामोश रहता है। राशिद ने रोहित शर्मा को 6 पारियों में 4 बार आउट किया है।

नूर अहमद ने एक बार किया है आउट

बात करें, विश्व के नंबर 1 टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार की तो वह बिना आउट हुए 9 पारियों में राशिद की 47 गेंद पर 67 रन बना चुके हैं। वहीं, नूर अहमद के खिलाफ सूर्या ने 2 पारियों में 13 गेंद खेली है और एक बार आउट हुए हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि सूर्या और राशिद के बीच बेहतरीन मुकाबला देखने को मिल सकता है। साथ ही होम एडवान्टेज के रूप में गुजरात का पलड़ा भारी लग रहा है। क्योंकि, राशिद खान और नूर अहमद बिना टर्न वाली पिच पर भी अपना असर छोड़ने में कामयाब रहे हैं।

गिल के सामने होंगे बेहरेनडॉर्फ और मधवाल

दूसरी तरफ अहमदाबाद की पिच पर गुजरात के हार्ड हिटर बल्ले अभी तक के टूर्नामेंट में हिट रहे हैं, लेकिन शुभमन गिल के सामने जेसन बेहरेनडॉर्फ और आकाश मधवाल की चुनौती होगी। मुंबई के इन दोनों गेंदबाजों ने ना सिर्फ विकेट चटाएं हैं बल्कि टीम आखिर के ओवरों में शानदार गेंदबाजी करते हुए रन भी बचाए हैं। ऐसे में यह मुकाबला बेस्ट बनाम बेस्ट का हो जाता है।

गौरतलब हो कि आईपीएल के इतिहास में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटन्स के बीच तीन मुकाबले खेले गए हैं। इनमें दो बार मुंबई ने तो एक बार गुजरात ने बाजी मारी है। इस सीजन मुंबई ने पिछले 8 मैच में 6 में से जीत हासिल की है। सभी में टीम का स्कोर 180 से ज्यादा रहा है। साथ ही पांच बार 200 से ज्यादा का लक्ष्य चेज करते हुए हासिल किया है। वहीं, गुजरात ने घर में 7 मुकाबले खेले हैं। इनमें से चार में जीत हासिल की है तो 3 में उसे हार का सामना करना पड़ा है।