छत्तीसगढ़

WTC Final से पहले टीम इंडिया को मिली खुशखबरी, AUS के खिलाफ खेलने के लिए तेज गेंदबाज हुआ पूरी तरह फिट

नई दिल्ली। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से पहले टीम इंडिया के कई खिलाड़ी चोटिल हो गए। केएल राहुल, रिषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी चोटिल हैं। इसी बीच टीम इंडिया को एक खुशखबरी मिली है। भारत के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट अपनी चोट से सफलतापूर्वक उबर चुके हैं और भारतीय टीम में शामिल होने वाले हैं।

उनादकट हुए फिट

बता दें कि आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए उनके कंधे पर चोट लग गई थी। आईपीएल में अभ्यास के दौरान उन्हें चोट लगी थी। बांए हाथ के तेज गेंदबाज ने सोशल मीडिया के जरिए यह खबर दी।

कई खिलाड़ी पहुंच चुके हैं लंदन

विराट कोहली, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव और रविचंद्रन अश्विन उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जो पहले ही लंदन पहुंच चुके हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी मुकाबले की तैयारी में जुटे हुए हैं। भारत लगातार दूसरा डब्ल्यूटीसी फाइनल खेल रहा है और इस बार उसका लक्ष्य जीतना होगा।

विराट कोहली, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव और रविचंद्रन अश्विन जैसे खिलाड़ी लंदन पहुंच चुके हैं। टीम इंडिया लगातार दूसरी बार डब्लूटीसी फाइनल खेल रहे हैं। साल 2021 में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। बता दें कि 7 जून से डब्लूटीसी 2023 फाइनल मुकाबले की शुरुआत होने वाली है।