हरिद्वार : पहलवान यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर WFI प्रमुख और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध के निशान के रूप में अपने पदक गंगा नदी में विसर्जित करने के लिए हरिद्वार पहुंच गए हैं। पहलवानों के गुट में साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट समेत अन्य कई पहलवान और समर्थक शामिल हैं।
गंगा दशहरा स्नान पर्व होने के चलते हर की पौड़ी के गंगा घाट श्रद्धालुओं से लबालब भरे हुए हैं। इस बीच दिल्ली से पहलवानों और उनके समर्थकों के पहुंचने व नारेबाजी से घाटों पर अफरातफरी की स्थिति बन गई है। यहां पहलवानों को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने पुलिस बल तैनात किया है।
इसके साथ ही गाेताखोर भी तैनात किए गए हैं। जिला प्रशासन ने पहलवानों को गंगा में पदक विसर्जन करने से रोकने की बात से इनकार किया है। बताया गया कि गोताखोर तैनात कर दिए गए हैं, जिससे विसर्जित किए जाने वाले पदकों को सुरक्षित निकाला जा सके। हालांकि, आधिकारिक रूप से किसी भी घटना दुर्घटना की आशंका को देखते हुए गोताखोरों की तैनाती बताई गई है।
विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता भी समर्थन में पहुंचे
दिल्ली से अपने मेडल गंगा में विसर्जित करने के लिए पहलवान हरिद्वार हरकी पैड़ी तक पहुंच गए। उनके समर्थन में विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में हर की पौड़ी पर मौजूद हैं। पहलवानों के समर्थन में जुटे लोगों ने जमकर नारेबाजी की।