नई दिल्ली । वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है। 7 जून से द ओवल के मैदान पर दोनों टीमों के बीच खिताबी मुकाबले में भिड़ंत शुरू होगी। आईपीएल 2023 का खुमार उतरने के बाद भारतीय खिलाड़ी इस खास मिशन को अंजाम तक पहुंचने के लिए इंग्लैंड की धरती पर पहुंचने लगे हैं। विराट कोहली, पुजारा समेत कई अहम प्लेयर्स पहले ही इंग्लिश सरजमीं पर कदम रख चुके हैं। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा भी अब इंग्लैंड पहुंच चुके हैं।
इंग्लैंड पहुंचे कप्तान रोहित
आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस को दूसरे क्वालिफायर में मिली हार के साथ टीम का टूर्नामेंट में सफर खत्म हो गया। मुंबई को छठी बार चैंपियन बनाने का सपना भले ही रोहित पूरा ना कर सके हों, लेकिन टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाने के लिए रोहत कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। रोहित डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए इंग्लैंड पहुंच चुके हैं। बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है।
भारतीय टीम से जुड़ चुके हैं कोहली-पुजारा
बल्ले से शानदार फॉर्म में चल रहे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा समेत अन्य प्लेयर्स पहले ही इंग्लैंड पहुंच चुके हैं। बीसीसीआई ने तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें विराट सिराज और उमेश यादव के साथ प्रैक्टिस करते हुए नजर आए थे। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कोहली के ऊपर विराट जिम्मेदारी होगी। पिछले एक साल में पूर्व भारतीय कप्तान के बल्ले से जमकर रन बरसे हैं और आईपीएल 2023 भी विराट के लिए बैट से यादगार रहा है।
आसान नहीं होगी फाइनल में राह
भारतीय टीम के लिए डब्ल्यूटीसी फाइनल में राह आसान नहीं होगी। टीम मुख्य खिलाड़ियों की इंजरी से जूझ रही है। जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत पहले ही टीम का हिस्सा नहीं हैं। वहीं, चोट के चलते केएल राहुल भी इस खिताबी मुकाबले से बाहर हो चुके हैं। इंग्लैंड की कंडिशंस में टीम इंडिया की नैया को पार लगाने की जिम्मेदारी सिराज और मोहम्मद शमी जैसे धाकड़ गेंदबाजों के कंधों पर होगी।