नई दिल्ली। एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स ने पांचवी बार आईपीएल ट्रॉफी उठा ली। हालांकि, यह सीजन 41 वर्षीय क्रिकेटर एमएस धोनी के लिए खेलने आसान नहीं रहा। सीजन के शुरुआत से ही माही अपने घुटने की चोट से परेशान थे।घुटने की चोट की वजह से ही वो इस पूरे सीजन निचले क्रम में बल्लेबाजी करने आए। इस सीजन उन्होंने बल्लेबाजी करते दौरान दौड़कर रन बनाने से ज्यादा बड़े शॉट लगाने की कोशिश की। हालांकि, चोट के बावजूद भी उन्होंने इस सीजन एक भी मैच में आराम नहीं किया।
ड्रेसिंग रूम में घुटने पर सपोर्टर लगाते नजर आए माही
मैच खत्म होने के बाद वो तुरंत अपने घुटने पर आइस पैक लगा लेते थे।
माही के एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसमें देखा जा सकता है कि वो ड्रेसिंग रूम में अपने घुटने को सपोर्टर के जरिए बांध रहे थे ताकि खेलने के दौरान घुटने पर बुरा असर न पड़े।गौरतलब है कि चोटिल होने के बावजूद फाइनल मैच के बाद उन्होंने कहा कि वो कोशिश करेंगे कि अगले सीजन भी चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलें।