छत्तीसगढ़

Asia Cup 2023: BCCI से नाराज PCB ने श्रीलंका की ठुकराई पेशकश, वनडे सीरीज खेलने से कर दिया इनकार

नई दिल्ली : एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) को लेकर चल रहे विवाद के बीच पाकिस्तान ने श्रीलंका की पेशकश ठुकरा दी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के वनडे सीरीज खेलने के प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया है। एक रिपोर्ट में मुताबिक पाकिस्तान, श्रीलंका के एशिया कप 2023 के होस्ट करने की इच्छा जताई है। तभी से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड नाराज चल रहा है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड आगामी वनडे विश्व कप की तैयारी के लिए पीसीबी को वनडे सीरीज खेलने का ऑफर दिया था। इस ऑफर को पीसीबी के चेयरमैन नजम सेठी ने ठुकरा दिया। रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान सितंबर में होने वाले एशिय कप 2023 के लिए श्रीलंका ने होस्ट करने के हामी भरने से खुश नहीं है।

बता दें कि एशिया कप 2023 का होस्ट देश पाकिस्तान प्रस्तावित था, लेकिन बीसीसीआई सचिव और एसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने भारतीय टीम को पाकिस्तान जाने से मना कर दिया। इसके बाद दोनों बोर्डों के बीच विवाद बढ़ता गया। हालांकि, अभी हाल ही में एसीसी की बैठक में पाकिस्तान ने हाईब्रिड मॉडल से मैच खेलने की पेशकश की थी। बीसीसीआई ने इस बात से इनकार कर दिया।

रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, बांग्लादेश और अफगानिस्तान बोर्ड से भी नाराज है। पाकिस्तान का आरोप है कि दोनों बोर्ड, बीसीसीआई का साथ दे रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि आईपीएल फाइनल के दिन बांग्लादेश और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख अहमदाबाद में उपस्थित थे।