वाशिंगटन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 22 जून को अमेरिकी दौरे पर जाने से पहले व्हाइट हाउस ने भारत को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
भारतीय लोकतंत्र पर सवाल उठाने वाले लोगों को करारा जवाब देते हुए अमेरिका ने कहा कि पीएम मोदी के शासनकाल में भारत में एक जीवंत लोकतंत्र है और अगर किसी को भी इस पर शक है तो वो एक बार नई दिल्ली जाकर खुद यह देख सकता है। व्हाइट हाउस ने उन सभी आलोचनाओं को खारिज कर दिया है, जिसमें भारत के लोकतंत्र पर सवाल उठाए गए हैं।
राहुल के अमेरिकी दौरे के बीच आया व्हाइट हाउस का बयान
व्हाइट हाउस का यह बयान ऐसे समय पर आया है, जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेरिकी के न्यूयॉर्क शहर में मोदी सरकार की आलोचना कर रहे हैं। व्हाइट हाउस में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के रणनीतिक संचार समन्वयक जॉन किर्बी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बयान दिया है।
जॉन किर्बी ने कहा, ‘भारत एक जीवंत लोकतंत्र है। कोई भी, जिसे आप जानते हैं, जो नई दिल्ली जाता है, वह इसे खुद देख सकता है और निश्चित रूप से, मैं उम्मीद करता हूं कि लोकतांत्रिक संस्थानों की ताकत और इसकी हालत चर्चा का हिस्सा होगी।’
पीएम मोदी जाएंगे अमेरिका
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने के अंत में यानी 22 जून को अमेरिका की राजकीय यात्रा पर होंगे। पीएम मोदी के राजकीय यात्रा पर आने का कारण पूछने पर किर्बी ने जवाब दिया कि भारत कई स्तरों पर संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ एक मजबूत भागीदार है।
किर्बी ने कहा, ‘आपने देखा कि शांगरी-ला सचिव (रक्षा, लॉयड) ऑस्टिन ने अब कुछ अतिरिक्त रक्षा सहयोग की घोषणा की है जिसे हम भारत के साथ आगे बढ़ाने जा रहे हैं। बेशक, हमारे दोनों देशों के बीच बहुत अधिक आर्थिक व्यापार है। भारत एक पैसिफिक क्वाड के सदस्य और इंडो-पैसिफिक सुरक्षा के संबंध में एक प्रमुख मित्र और भागीदार हैं।’
पीएम मोदी के आने की बहुत उम्मीद
किर्बी ने कहा कि ऐसे अनगिनत कारण हैं कि भारत निश्चित रूप से हमारे दोनों देशों के बीच न केवल द्विपक्षीय रूप से, बल्कि बहुपक्षीय रूप से कई स्तरों पर मायने रखता है
राष्ट्रपति बाइडेन यहां प्रधानमंत्री मोदी के आने की बहुत उम्मीद कर रहे हैं। उन सभी मुद्दों के बारे में बात करने के लिए और उस साझेदारी और उस दोस्ती को आगे बढ़ाने और गहरा करने के लिए।’