नई दिल्ली। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली करारी हार के बाद सुनील गावस्कर भारतीय बल्लेबाजों पर जमकर बरसे हैं। गावस्कर ने पुजारा और विराट कोहली के शॉट सिलेक्शन पर सवाल खड़े किए हैं। खिताबी मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा और टीम को 209 रन से हार झेलनी पड़ी।
बल्लेबाजों पर बरसे गावस्कर
सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए कहा, “हमारी बैटिंग आज शर्मनाक थी। जो हमने आज देखा, वो बेहद खराब प्रदर्शन था। खासतौर पर शॉट मेकिंग। हमने कल कुछ साधारण शॉट्स पुजारा से देखे थे। पुजारा से ऐसा शॉट खेलने की उम्मीद आप कभी भी नहीं करते हैं। शायद उनके सिर में कोई घुसा गया था और उनसे स्ट्राइक रेट, स्ट्राइक रेट बोल रहा था। आप एक सेशन तक भी टिक नहीं सके। आठ विकेट एक सेशन तक नहीं टिक सके? कमॉन।”
कोहली की लगाई गावस्कर ने क्लास
गावस्कर ने कोहली के शॉट सिलेक्शन पर भी बात की। उन्होंने कहा, “वह एक बेहद ही साधारण शॉट था। ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदें इससे पहले वो छोड़ रहे थे। शायद वो अपना अर्धशतक पूरा करने के लिए बेताब थे। ऐसा होता है, जब आप किसी माइलस्टॉन के करीब होते हैं।”
पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने आगे कहा, “वह एक बेहद खराब शॉट था। आपको कोहली से पूछना चाहिए कि यह क्या शॉट उन्होंने खेला। वह एक मैच को जीतने के लिए लंबी पारी खेलने की काफी बातें करते रहते हैं। अगर आप इस तरह से ऑफ स्टंप से इतनी बाहर जाती गेंद से छेड़छाड़ करेंगे, तो आप यह काम कैसे करके दिखाएंगे?”
भारतीय टीम ने पिछले 10 साल में यह चौथा फाइनल मुकाबला गंवाया है। खिताबी मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 209 से पीटा। साल 2014 में टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत को हार झेलनी पड़ी थी। इसके बाद 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान ने भारत के चैंपियन बनने के ख्वाब को कुचला था। वहीं, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्कृरण में भी टीम इंडिया ने फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन तब न्यूजीलैंड भारतीय टीम पर भारी पड़ी थी।