छत्तीसगढ़

लॉरेंस गैंग के 4 अन्य गुर्गों के करीब पहुंची गुरुग्राम पुलिस, पूछताछ में शूटरों ने उजागर किए थे नाम

गुरुग्राम । दो हफ्ते पहले भोंडसी के महेंद्रवाड़ा से पकड़े गए कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के 10 शूटरों से पूछताछ में सामने आए चार अन्य लोगों के करीब गुरुग्राम पुलिस पहुंच गई है। पुलिस सूत्रों अनुसार, जल्द ही इन सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस की लॉरेंस बिश्नोई गैंग की हर गतिविधि पर नजर है।

29 मई को सात शूटरों की हुई थी गिरफ्तारी

बता दें कि भोंडसी थाना क्षेत्र के महेंद्रवाड़ा से 29 मई को पुलिस वर्दी में सात शूटरों को गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा तीन अन्य आरोपितों को दूसरी जगह से धर दबोचा गया था। इन सभी ने पूछताछ में एक व्यापारी के घर डकैती और एक अन्य व्यापारी का अपहरण कर उससे फिरौती मांगने की साजिश की बात कुबूली की थी।

हिसार से पुलिसवर्दी खरीदने की बात कबूली

पूछताछ के दौरान इन सभी आरोपितों ने पुलिस वर्दी हिसार से खरीदने की बात बताई थी। इसके साथ ही इन्होंने चार अन्य लोगों के नाम भी उजागर किए थे। इसमें से ही एक व्यक्ति ने इन सभी को वर्दी दिलाई थी व अन्य सामान मुहैया कराया था। बताया जाता है कि यही व्यक्ति साजिश रचने का मास्टरमाइंड था। इसी के पास विदेश में बैठे गोल्डी बराड़ की तरफ से आदेश आ रहे थे।

फिर इसके निर्देश पर सभी गुर्गे वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे।पुलिस अब इन चार लोगों की तलाश में जुटी हुई है। सूत्रों के अनुसार गुरुग्राम पुलिस इन सभी के बहुत ही करीब पहुंच चुकी है जल्द ही इन्हें दबोच लिया जाएगा।लारेंस गैंग के एक के बाद एक गुर्गे की गिरफ्तारी से कहीं न कहीं गैंग की गतिविधियों पर काफी असर पड़ा है।

जेल के अंदर गुप्त बैठक

पुलिस सूत्रों के अनुसार लारेंस बिश्नोई गैंग के पकड़े गए दस शूटरों व अन्य नाम सामने आने के बाद कुछ पुलिस अधिकारियों ने भोंडसी जेल के अंदर बैठक की थी। बताया जाता है कि पुलिस अधिकारी आरोपितों से कुछ और जानकारी लेने के लिए गए थे। दूसरी ओर जेल के अंदर दसों शूटरों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने कहा कि गुरुग्राम पुलिस लारेंस बिश्नोई गैंग की हर गतिविधि पर नजर रख रही है। रिमांड के दौरान पूछताछ में 10 शूटरों ने कई लोगों के नाम उजागर किए थे। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस गैंग की जड़ खत्म करेगी।