नईदिल्ली : भारत और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई से टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. टीम इंडिया दो टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. बीसीसीआई मोहम्मद शमी को इस सीरीज के लिए टीम इंडिया से बाहर रख सकती है. उन्हें ब्रेक दिया जा सकता है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद से टीम इंडिया ब्रेक पर है. वेस्टइंडीज दौरे से पहले सभी खिलाड़ी आराम पर हैं. लेकिन शमी समेत कई खिलाड़ियों का वर्क लोड मैनेज करने के लिए यह फैसला लिया जा सकता है.
शमी समेत टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर सिलेक्शन कमेटी की नजर हैं. सर्किल ऑफ क्रिकेट पर छपी एक खबर के मुताबिक मोहम्मद शमी को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से आराम दिया जा सकता है. शमी के साथ-साथ चेतेश्वर पुजारा के सलेक्शन पर भी संदेह है. रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया के लिए हर टेस्ट मैच बहुत ही महत्वपूर्ण है, क्यों कि यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है. इसके पॉइंट्स भी जुड़ेंगे.
भारतीय टीम के पांच खिलाड़ी रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे के वर्क लोड पर भी ध्यान होगा. चेतेश्वर पुजारा के सिलेक्शन को लेकर भी संदेह है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में टीम इंडिया का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. संभवत: चयन समिति इसको ध्यान में रखकर ही टीम का चुनाव करेगी. भारत को फाइनल में 209 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. इस मुकाबले में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट मोहम्मद सिराज ने लिए थे. उन्होंने 5 विकेट चटकाए थे. जबकि सबसे ज्यादा रन अजिंक्य रहाणे ने बनाए थे. उन्होंने 135 रन बनाए थे.
बता दें कि शमी टीम इंडिया के लिए कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. उन्होंने अब तक 64 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान शमी ने 229 विकेट झटके हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 56 रन देकर 6 विकेट लेना रहा है. शमी ने 90 वनडे मैच खेले हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 162 विकेट लिए हैं.