नईदिल्ली : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रविवार (18 जून) को कई मुद्दों को लेकर आप (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला किया. उन्होंने दिल्ली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की जनता से प्यार है तो दिल्ली के गरीबों के लिए केंद्र की ‘आयुष्मान भारत’ योजना को स्वीकार क्यों नहीं कर रहे हैं.
स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि उन्होंने 40 करोड़ रुपये से अधिक खर्च करके अपने लिए एक ‘शीश महल’ बनवाया, लेकिन उन्होंने ‘आयुष्मान भारत’ के तहत 5 लाख रुपये का लाभ गरीब लोगों को नहीं लेने दिया. ऐसे मुख्यमंत्री पर धिक्कार है जो अपने लिए महल बनवाता है, लेकिन मूलभूत सुविधाएं देने में विफल रहता है.
स्मृति ईरानी का आप-कांग्रेस पर निशाना
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुझसे कहा गया कि जिस शीला दीक्षित की पार्टी को वे (अरविंद केजरीवाल) जेल में डालना चाह रहे थे उनसे आजकल दोस्ती करने का प्रयास हो रहा है. हिंदी में एक कहावत याद आ रही है, ‘चोर-चोर मौसेरा भाई’, अब कौन किस का मौसरा भाई वह मैं नहीं जानती. स्मृति ईरानी मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के मौके पर नई दिल्ली में एक जनसभा को संबोधित कर रही थीं.
मोदी सरकार के 9 साल पर जनसभा का आयोजन
ये सभा पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर में आयोजित की गई थी और इसमें दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेव, सांसद प्रवेश साहिब सिंह और अन्य नेताओं ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान वीरेंद्र सचदेव ने कहा कि गत 9 साल मोदी सरकार के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित स्वर्णिम 9 साल रहे हैं. पूरे देश में जो काम हुआ वह सबके समक्ष है, लेकिन अगर बात दिल्ली की हो तो कर्तव्य पथ पर आज जब हम घूमने जाने वालों की भीड़ देखते हैं तो दिल गौरवांवित होता है. आज एशिया का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर पश्चिम दिल्ली के द्वारका में बनने जा रहा है.
बीजेपी नेता का अरविंद केजरीवाल पर निशाना
उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में आज पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है. प्रधानमंत्री जी को दिल्ली की सातों सीट जीतकर देना हमारा कर्तव्य है और इसके लिए हमें पहले 2024 लोकसभा एवं फिर 2025 विधानसभा चुनाव जीतने का संकल्प लेना होगा और इसके लिए जरुरी है कि घर-घर जाकर एक-एक व्यक्ति को बताना है कि कैसे अरविंद केजरीवाल हमारी जेब काट रहे हैं और हमें लूट रहे हैं.