नईदिल्ली : बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने वाली नाबालिग पहलवान ने अपना बयान बदल दिया. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में नाबालिग पहलवान और उसके पिता के बयानों के आधार पर कैंसिलेशन रिपोर्ट दाखिल की. इस मामले पर पहलवान साक्षी मलिक ने नाबालिग पहलवान के बयानों में बदलाव के बाद दावा किया था. उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए नाबालिग के परिवार को धमकी मिलने का दावा किया था.
हालांकि, अब साक्षी मलिक के इस दावे को नाबालिग पहलवान के पिता ने नकार दिया है. रिपोर्ट के अनुसार, नाबालिग के पिता ने इन सभी दावों का पूरी तरह से खंडन किया है. उन्होंने कहा, “उनके परिवार को कोई धमकी नहीं मिली थी”. साक्षी मलिक के इस दावे का विरोध करते हुए कि नाबालिग पहलवान ने अपना बयान बदल दिया था, क्योंकि उनके परिवार को डराया-धमकाया जा रहा था. उन्होंने साक्षी मलिक से अपने बयान को स्पष्ट करने की मांग की.
साक्षी मलिक का दावा
नाबालिक लड़की के पिता ने आगे कहा, “हमें जो करना चाहिए था, हमने कर दिया है. हमारे परिवार के खिलाफ धमकियों के ऐसे दावों में कोई सच्चाई नहीं है.” वहीं, साक्षी मलिक ने दावा किया था कि इससे पहले नाबालिग ने दो बार बयान दिया था. एक बार पुलिस को और दूसरी बाद मजिस्ट्रेट के सामने. लेकिन इस बार परिवार को धमकियां मिलने के कारण उसने अपने बयान बदल दिए.”
नाबालिग पहलवान के आरोप पर लगा था पॉक्सो एक्ट
दरअसल, साक्षी मलिक, विनेश फोगट और बजरंग पुनिया सहित भारत के प्रमुख पहलवान बृजभूषण शरण सिंह पर सात पहलवानों के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. इन 7 पहलवानों में एक नाबालिग का नाम भी शामिल था.