छत्तीसगढ़

टेस्ट में 12 साल पूरे होने पर विराट कोहली ने शेयर की खास पोस्ट, लिखी दिल छू लेने वाली बात

नईदिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली ने कल टेस्ट क्रिकेट में 12 साल पूरे कर लिए हैं. उन्होंने कल ही के दिन यानी 20 जून, 2011 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ किंग्स्टन में अपना टेस्ट डेब्यू किया था, जब से लेकर अब तक कोहली इंडिया के लिए 109 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. अपने टेस्ट करियर में 12 साल पूरे करने पर कोहली ने अपने सोशल मीडिया के ज़रिए एक पोस्ट की, जिसमें उन्होंने दिल छू लेने वाली बात लिखी.

कोहली ने अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू 2008 में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए वनडे मैच के ज़रिए किया था. इसके बाद 2010 में उन्होंने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेलते हुए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था. वहीं कोहली ने अपने टेस्ट करियर को लेकर एक पोस्ट किया, जिसमें वो व्हाइट टेस्ट जर्सी में दिख रहे हैं. इस पोस्ट को कैप्शन देते हुए किंग कोहली ने लिखा, “टेस्ट क्रिकेट में आज 12 साल हो गए हैं. हमेशा आभारी.”

भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं कोहली 

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बाद कोहली को भारतीय टेस्ट टीम की कप्तान बनाया गया था. कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने 68 टेस्ट मैच खेले, जिसमें भारतीय टीम ने 40 में जीत दर्ज की है और 17 गंवाए हैं. कोहली ने पहली बार 2014 में टेस्ट कप्तानी की थी. वहीं, उन्होंने बतौर कप्तान आखिरी टेस्ट मैच 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था.

अब तक ऐसा रहा अंतर्राष्ट्रीय करियर 

किंग कोहली अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 109 टेस्ट, 274 वनडे और 115 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. टेस्ट की 185 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 48.72 की औसत से 8479 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 28 शतक और 28 अर्धशतक निकले हैं. वहीं उनका हाई स्कोर 254* रनों का रहा है. 

इसके अलावा वनडे में कोहली ने 57.32 की औसत से 12898 और टी20 इंटरनेशनल में 52.73 की औसत व 137.96 के स्ट्राइक रेट से 4008 रन बनाए हैं. वनडे में कोहली के बल्ले से 46 और टी20 इंटरनेशनल में 1 शतक निकला है.