छत्तीसगढ़

Wrestlers Protest: …मैं झूठ के दांव नहीं चलती, साक्षी मलिक के दावों पर बबीता फोगाट का जवाब

नईदिल्ली : पहलवान और बीजेपी नेता बबीता फोगाट ने एक बार फिर ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक और उनके पति सत्यव्रत कादियान के दावों पर जवाब दिया है. मंगलवार (20 जून) को उन्होंने एक वीडियो संदेश ट्वीट किया, साथ ही कैप्शन में तंज कसा, ”झूठा है झूठ बात ये बोलेगा आईना, आओ हमारे सामने हम सच बताएंगे, मैं किसी पर तंज कसने मैं विश्वास नहीं करती, मुझे गुरूर है खुद पर, मैं झूठ के दांव नहीं चलती!”

बता दें कि साक्षी और उनके पति ने 17 जून को ट्विटर पर एक वीडियो जारी कर दावा किया था कि भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन की इजाजत बीजेपी के ही दो नेताओं ने ली थी. उन्होंने वीडियो में कहा कि बीजेपी नेता तीर्थ राणा और बीजेपी नेता बबीता फोगाट ने जंतर-मंतर थाने से प्रोटेस्ट की परमिशन ली थी.

इस पर बबीता ने कहा था कि देश की जनता समझ चुकी है कि वह (साक्षी मलिक) कांग्रेस के हाथ की कठपुतली बन चुकी हैं. समय आ गया है कि वह अपनी वास्तविक मंशा बता दें क्योंकि जनता सवाल पूछ रही है.

साक्षी मलिक ने कसा तंज

उधर साक्षी मलिक ने अपने वीडियो को अगले दिन फिर से शेयर करते हुए लिखा, ”वीडियो में हमने तीरथ राणा और बबीता फोगाट पर तंज कसा था कि कैसे वे अपने स्वार्थ के लिए पहलवानों को इस्तेमाल करना चाह रहे थे और कैसे पहलवानों पर जब विपदा पड़ी तो वे जाकर सरकार की गोद में बैठ गए. हम मुसीबत में जरूर हैं लेकिन हास्यबोध इतना कमजोर नहीं हो जाना चाहिए कि ताकतवर को काटी चुटकी पर आप हंस भी न पाएं.” 

वीडियो में क्या कहा साक्षी मलिक और उनके पति ने?

पहलवान साक्षी मलिक और उनके पति सत्यव्रत कादियान ने वीडियो में कहा, ”पिछले कई दिनों से समाज से में हमारे खिलाफ एक अलग से नैरेटिव बनाया जा रहा है… सबसे पहले जो आरोप हमारे ऊपर लगा वो था कि हमारा आंदोलन राजनीति से प्रेरित है और कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने हमें आंदोलन के लिए उकसाया है. आप सबको पता है कि सबसे पहले हम जनवरी में जंतर-मंतर पर प्रोटेस्ट में आए थे. उस प्रोटेस्ट की परमिशन बीजेपी के ही दो नेताओं ने ली थी. हमारे पास उसका प्रूफ है.”

उन्होंने कहा, ”बीजेपी नेता तीर्थ राणा और बीजेपी नेता बबीता फोगाट ने जंतर-मंतर थाने से प्रोटेस्ट की परमिशन ली थी, उसका प्रूफ भी हमने आपको दिखाया. यह कैसे हो सकता है कि आंदोलन कांग्रेस ने करवाया.”

बबीता फोगाट ने कहा क्या?

मंगलवार को बबीता फोगाट ने अपने वीडियो में जवाब देते हुए कहा, ”मेरी दोस्त साक्षी मलिक ने जो बेबुनियाद आरोप मुझ पर लगाए हैं तो मैं कहना चाहूंगी कि एक कहावत है कि आंखों देखी और कानों सुनी पर विश्वास नहीं करना चाहिए. यह कहावत साक्षी बहन की बातों पर चरितार्थ होती है. जो परमिशन लेटर साक्षी बहन दिखा रही हैं, उसके ऊपर कहीं भी मेरे हस्ताक्षर नहीं है और कहीं भी ऐसा कोई प्रत्यक्ष प्रमाण नहीं है.” बबीता ने कहा, ”साक्षी बहन अगर आपको राजनीति करनी है तो आप खुलकर आइये, किसी की भावनाओं और संवेदनाओं के साथ खिलवाड़ मत कीजिए.”

उन्होंने कहा, ”जैसे बहन वीडियो में कह रही हैं कि हमारे ऊपर राजनीतिक आरोप लग रहे हैं और दीपेंद्र हुड्डा का नाम लेकर हम पर आरोप लगाए जा रहे हैं, तो आज तक साक्षी बहन ने, किसी कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता ने उसके ऊपर बयान दिया है और न ही कांग्रेस पार्टी के किसी नेता ने अपने बचाव में बयान दिया है. बावजूद इसके कि उनको काउंटर करने के लिए हर आदमी को आप ही जवाब दे रही हैं. मुझे तो समझ नहीं आ रहा कि आप पहलवानों की पक्ष की बात कर रही हैं या कांग्रेस की प्रवक्ता के तौर पर आप बयान दे रही हैं.”