नईदिल्ली : सोशल मीडिया पर टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, इस मैच के दौरान जिस तरह बल्लेबाज रन आउट हुए, वह चर्चा का विषय बना हुआ है. शनिवार को टी20 ब्लास्ट में समरसेट और ग्लूसेस्टर की टीम आमने-सामने थी. इस मैच में समरसेट की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ग्लूसेस्टर के खिलाड़ी लगातार आउट होते रहे, लेकिन ओपनर ग्रांट रॉल्फसेन ने एक छोड़ थामे रखा. हालांकि, ग्रांट रॉल्फसेन 52 रन बनाने के बाद पवैलियन लौटे.
ग्लूसेस्टर के ओपनर ग्रांट रॉल्फसेन जिस तरह रन आउट होकर पवैलियन लौटे वह लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल, जब ग्रांट रॉल्फसेन शॉट खेलने के बाद रन लेने के दौड़े, उस वक्त उनके रास्ते में समरसेट के खिलाड़ी आ गए. इस वजह से वह अपनी क्रीज में नहीं पहुंच सके. वहीं, तब तक गेंद विकेट को लग चुकी थी. जब गेंद विकेट पर लगी, उस समय ग्लूसेस्टर के ओपनर ग्रांट रॉल्फसेन क्रीज से बाहर थे. उसके बाद यह मामला थर्ड अंपायर के पास गया, लेकिन थर्ड अंपायर ने ग्रांट रॉल्फसेन को आउट करार दिया.
थर्ड अंपायर ने ग्रांट रॉल्फसेन को दिया आउट…
इसके बाद ग्लूसेस्टर के ओपनर ग्रांट रॉल्फसेन को पवैलियन लौटना पड़ा. हालांकि, वह आउट होने के बाद बेहद नाखुश नजर आ रहे हैं. बहरहाल, सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि ग्रांट रॉल्फसेन अपनी क्रीज में पहुंच जाते और रन आउट होने से बच जाते, अगर समरसेट के खिलाड़ी बीच रास्ते में नहीं आते.