वाशिंगटन। अटलांटिक महासागर में टाइटैनिक देखने गई एक पनडुब्बी में सवार सभी लोगों की मौत के बाद इससे जुड़े नए-नए खुलासे हो रहे हैं। वहीं, पनडुब्बी की सुरक्षा को लेकर कई सवाल भी उठ रहे हैं। इससे पहले टाइटैनिक देखने गए पर्यटक ने अपनी यात्रा को याद किया।
यात्रा कर चुके यात्री ने किया खुलासा
यात्री ने इस हादसे पर कहा कि यह तो होना ही था। उन्होंने कहा कि उन्हें पता था कि ऐसा होगा। डिस्कवरी चैनल के ‘एक्सपीडिशन अननोन’ शो के कैमरा पर्सन ब्रायन वीड ने कहा, “मुझे 100 प्रतिशत पता था कि यह होने वाला है। उन्होंने इस दुखद हादसे पर शोक भी जताया।
जानकारी के मुताबिक, वीड मई 2021 में टाइटैनिक देखने जाने के लिए तैयारी कर रहे थे। उन्होंने बताया कि वह टाइटैनिक को शूट करने जाने वाले थे। उन्होंने बताया कि इस दौरान उनलोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा था।
पनडुब्बी में आई थी तकनीकी खराबी
वीड ने कहा कि यात्रा के दौरान कई प्रणाली काम करना बंद कर दिया था। उन्होंने कहा कि ओशनगेट पनडुब्बी में कंप्यूटर प्रतिक्रिया नहीं दे रहा था और संचार भी बंद हो गया था। इसके बाद, ओशनगेट के सीईओ रश ने उसे ठीक करने की कोशिश की थी।
वीड ने कहा जब प्रणाली काम करना बंद कर दिया था, तब पनडुब्बी के कर्मचारी परेशान थे, लेकिन वह इसे हल्के में लेने की कोशिश कर रहा थे और बहाने बना रहे थे। जो पनडुब्बी बमुश्किल से 100 फीट पानी में ही खराब हो गया था, वह 12,500 फीट तक कैसे जाएगी और क्या हम इसमें सवार होना चाहेंगे।
टाइटैनिक देखने गए पांच लोगों की मौत
बता दें कि उत्तरी अटलांटिक में लापता पनडुब्बी में सवार सभी पांच लोगों की दुखद मृत्यु हो गई। तलाशी अभियान के दौरान टाइटैनिक जहाज के पास लापता पनडुब्बी का मलबा मिला था। ये सभी लोग टाइटैनिक का मलबा देखने के लिए जा रहे थे।