छत्तीसगढ़

GPM: सांप काटने से 2 लोगों की मौत, महिला को सोते वक्त सांप ने डसा, वहीं घर में बिल बनाकर रह रहे सांप ने व्यक्ति को काटा

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में अलग-अलग मामले में सर्पदंश से 2 लोगों की मौत हो गई। एक शख्स की मौत घर से अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में हुई, तो दूसरे की मौत इलाज के दौरान हो गई। दोनों ही मामलों में अस्पताल से मिले मेमो के आधार पर गौरेला पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक, पहली घटना मरवाही थाना क्षेत्र के रटगा गांव की है, जहां रहने वाली विमला बाई जब रात में घर में सो रही थी, तभी उसे अहसास हुआ कि उसके पैर में कुछ चुभा है। इसके बाद वो उठी और परिजनों को बताया कि उसके पैर में कुछ चुभा है, लेकिन घरवालों ने इसे मामूली बात समझते हुए विमला को सो जाने के लिए कहा।

लेकिन धीरे-धीरे रात में महिला की हालत बिगड़ती गई। परिजन महिला को लेकर जिला अस्पताल के लिए निकले, लेकिन वो रास्ते में ही अचेत हो गई। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

दूसरा मामला कोटमी चौकी इलाके का है, जहां कपड़ा कारोबारी बलदेव सिंह कोर्राम अपने घर में ही कुछ काम कर रहे थे। वे घर में रखी एक बड़ी सी पेटी के पास कुछ देख रहे थे, तभी उसके नीचे बिल बनाकर रह रहे एक जहरीला सांप ने बलदेव को पैर में काट लिया। बलदेव तत्काल परिजनों के साथ जिला अस्पताल पहुंच, लेकिन यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। दोनों ही मामलों में जिला अस्पताल से मिले मेमो के आधार पर गौरेला पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। दोनों शव का पोस्टमॉर्टम कराकर उसे अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है।